ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहारIPS Property: जमीन-फ्लैट खरीदने में डीजी से आगे एडीजी, जानें कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं डीजीपी आरएस भट्टी

IPS Property: जमीन-फ्लैट खरीदने में डीजी से आगे एडीजी, जानें कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं डीजीपी आरएस भट्टी

डीजी विजलेंस आलोक राज के पास मुजफ्फरपुर में तीन जगह पुश्तैनी जमीन और पटना कंकड़बाग में पिता के नाम आवासीय जमीन है। आवासीय मकान और जमीन में इनके भाइयों की भी हिस्सेदारी है। मकान की कीमत तीन करोड है।

IPS Property: जमीन-फ्लैट खरीदने में डीजी से आगे एडीजी, जानें कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं डीजीपी आरएस भट्टी
Sudhir Kumarहिंदुस्तान,पटनाWed, 01 Feb 2023 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार कैडर के आईपीएस द्वारा घोषित अचल संपत्ति का ब्योरा जारी कर दिया गया है। गृह विभाग की वेबसाइट पर इसे जारी किया गया है। डीजी, एडीजी के अलावा रेंज और जिले के अधिकारियों की अचल संपत्ति का ब्योरा इसमें शामिल है। डीजी से ज्यादा एडीजी रैंक के कई अधिकारियों ने जमीन और प्लॉट खरीदे हैं। बिहार डीपीजी राजविंदर सिंह भट्टी के पास चंडीगढ़ में पुश्तैनी एक आवासीय मकान और एक फॉर्म हाउस है। जिसकी कुल कीमत 3 करोड़ 66 लाख है। आवासीय मकान की कीमत एक करोड़ 86 लाख जबकि फॉर्म हाउस की कीमत 1 करोड़ 80 लाख है। 

डीजी विजलेंस आलोक राज के पास मुजफ्फरपुर में तीन जगह पुश्तैनी जमीन और पटना कंकड़बाग में पिता के नाम आवासीय जमीन है। आवासीय मकान और जमीन में इनके भाइयों की भी हिस्सेदारी है। मुजफ्फरपुर स्थित तीनों पुश्तैनी जमीन की कीमत 22 लाख जबकि आवासीय मकान की कीमत तीन करोड़ रुपये है। 

नागरिक सुरक्षा आयुक्त सह डीजी अरविंद पांडेय के पास उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पिता के नाम से पुराना मकान है। इसकी कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर तैनात डीजी रैंक के अधिकारी ए. सीमा राजन तमिलनाडु के कोयम्बटुर, चेन्नई, थिरूपुरुर थैयुर में खाली प्लॉट हैं। इन्होंने इसकी कुल कीमत एक करोड़ 56 लाख रुपये बताई है। 

एडीजी रैंक के अधिकारियों की अचल संपत्ति

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के नाम लखनऊ, गुड़गांव, फरीदाबाद, लुधियाना, फुलवारी शरीफ में फ्लैट और जमीन है। इन अचल संपत्ति की वर्तमान कीमत नहीं बताई गई है। लखनऊ का भूखंड इनके पिता ने इन्हें गिफ्ट किया था। वहीं, गुड़गांव का फ्लैट वर्ष 2003 में 19.5 लाख रुपये और फरीदाबाद का फ्लैट 18.9 लाख रुपये में खरीदा गया है। फुलवारी में 3500 वर्ग मीटर जमीन वर्ष 2011 में 7 लाख रुपये में खरीदी है। 

वहीं, एडीजी अमृत राज के पास तेलंगाना के महबूब नगर में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का आवासीय मकान है। तेलंगाना के हैदराबाद में एक करोड़ 90 लाख रुपये का फ्लैट है। इसके अलावा दानापुर के सगुना मोड़ के पास 65 लाख रुपये का फ्लैट है। तीनों संपत्ति संयुक्त रूप से पत्नी के नाम है। वहीं, आंध्रप्रदेश के गुंटुर में खेती की जमीन 5.86 एकड़ जमीन बेटे अरीन राज के नाम है। 

केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर तैनात एडीजी नीरज सिन्हा के पास कोलकाता और नोएडा में फ्लैट है। हालांकि इसकी कीमत नहीं बताई गई है। एडीजी वायरलेस सुनील कुमार झा के पास पटेल नगर में आवासीय मकान है। दो कट्ठा दस धुर में बने दो मंजिला मकान की कीमत करीब एक करोड़ बताई गई है। 

अन्य आईपीएस अधिकारियों में सीआईडी एडीजी जितेंद्र कुमार, एडीजी एटीएस एस रवींद्रन, पंकज कुमार दराद, सुनील कुमार, अनिल किशोर यादव, अजिताभ कुमार, संजय सिंह ने अपनी संपत्ति की घोषणा की है। 

जितेंद्र कुमार के पास रूड़की में भूखंड, नोएडा में फ्लैट 

एडीजी सीआईडी जितेंद्र कुमार ने रूड़की में भूखंड और नोएडा में फलैट खरीदे हैं। वर्ष 2013 में जमीन की कीमत 17 लाख 15 हजार रुपये और फ्लैट की कीमत वर्ष 2019 में एक करोड़ थी। वहीं, एडीजी स्पेशल ब्रांच सुनील कुमार के पास बक्सर डुमरांव के एकाराशि गांव में करीब दो करोड़ रुपये की पुश्तैनी जमीन है, जो संयुक्त रूप से पिता व भाइयों के नाम है।

अजिताभ कुमार का तीन पुश्तैनी मकान, नोएडा में फ्लैट 

एडीजी अजिताभ कुमार के पास बिहारशरीफ, पटना के नाला रोड और कंकड़बाग के चित्रगुप्त नगर में पुश्तैनी मकान और जमीन है। इसकी कीमत कुल 4 करोड़ 10 लाख रुपये है। नोएडा में खरीदे गए फ्लैट की कीमत 90 लाख रुपये है। 

पारसनाथ के पास पटना जिले में दो फ्लैट, दुकान और भूखंड, यूपी में तीन जमीन 

एडीजी बजट पारसनाथ के पास उत्तरी एसकेपुरी में 44 लाख रुपये का एक फ्लैट, कंकड़बाग मेन रोड में 51 लाख रुपये की व्यावसायिक दुकान, गौरीचक के चिपुरा में 15 लाख रुपये का भूखंड, दानापुर सगुना मोड़ के पास 50 लाख रुपये का फ्लैट है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तीन जमीन भी इन्होंने खरीदी है। इसकी कीमत 95 लाख रुपये है। इनकी कुल अचल संपत्ति दो करोड़ 55 लाख रुपये की है। 

एडीजी ट्रेनिंग अनिल किशोर यादव के पास दानापुर के रुकनपुरा में 70 लाख रुपये का एक भूखंड, संपतचक में एक करोड़ 30 लाख रुपये की जमीन है। रुकनपुरा में भूखंड पत्नी के नाम जबकि संपतचक में बेटे और बेटी के नाम है। दोनों संपत्ति फ्लैट बेचकर खरीदी है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह के पास नागेश्वर कॉलोनी और नोएडा में एक-एक फ्लैट है। 

एडीजी एटीएस एस रवींद्रन के पास तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक करोड़ रुपये का एक मकान है। पंकज कुमार दराद के पास झारखंड के गिरिडीह और पटना बोरिंग रोड में पुश्तैनी मकान है। इसके अलावा उत्तरी एसकेपुरी में एक फ्लैट, गुड़गांव में एक आवासीय मकान है।
 

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News