Inspector suspended in Begusarai for dragging dead body to 100 feet by tying rope action after video viral बिहार में शव को रस्सी से बांधकर 100 फीट तक घसीटने के मामले में दारोगा सस्पेंड, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Inspector suspended in Begusarai for dragging dead body to 100 feet by tying rope action after video viral

बिहार में शव को रस्सी से बांधकर 100 फीट तक घसीटने के मामले में दारोगा सस्पेंड, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

एक युवक के शव को सौ फीट तक रस्सी बांधकर घसीटा गया। शव के साथ पुलिस का यह व्यवहार देख मानवता शर्मसार हो गई। वीडिया वायरल होने पर दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया। बेगूसराय का यह मामला था।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, बेगूसरायThu, 28 July 2022 10:08 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में शव को रस्सी से बांधकर 100 फीट तक घसीटने के मामले में दारोगा सस्पेंड, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

एक युवक के शव को सौ फीट तक रस्सी बांधकर घसीटा गया। शव के साथ पुलिस का यह व्यवहार देख मानवता शर्मसार हो गई। वीडिया वायरल होने पर दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया। घटना बेगूसराय जिले के सहायक थाना लाखो क्षेत्र के निपनियां सीमेंट फैक्ट्री के समीप की है।

बताया जाता है कि एक पाइप से 27 जुलाई को अज्ञात युवक का शव मिला। दुर्गंध से बचने को पुलिस ने सफाईकर्मी को बुलाया। शव को सम्मान के साथ निकालने के बदले उसके पैर में रस्सी बांध कर पाइप से बाहर निकाला गया। एनएच-31 तक घसीटते हुए लाया व ट्रैक्टर पर रखा। सदर असपताल पहुंचने के बाद भी पैर से रस्सी बंधी थी और खींच कर ही पोस्टमार्टम रूम में भेजा गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सदर अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि पैर में रस्सी बांधकर शव को खींचना संगीन मामला है। यह मानवता के खिलाफ है। लाश चाहे जितनी भी खराब हो जाए, उसका सम्मानपूर्वक पोस्टमार्टम कराना है। इस मामले में दारोगा अनिल कुमार सिंह को दोषी पाकर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजा जा रहा है। साथ ही, लाखो ओपी अध्यक्ष की लापरवाही सामने आने पर उनसे भी शोकॉज किया गया है। चौकीदार की भी भूमिका संदिग्ध पायी गयी है। जांच के बाद उनपर भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी।