Hindi Newsबिहार न्यूज़Initiative by Small Water Resources Department: Now small irrigation schemes in Bihar will be monitored by drones

लघु जल संसाधन विभाग की पहल, बिहार में अब सिंचाई की छोटी योजनाओं की मॉनिटरिंग ड्रोन से होगी

बिहार में सिंचाई की छोटी योजनाओं की मॉनिटरिंग ड्रोन से होगी। लघु जल संसाधन विभाग ने इसके लिए ड्रोन खरीदने का आदेश दे दिया है। पहले आमलोगों और जनप्रतिनिधियों से योजनाओं की मॉनिटरिंग कराने के बाद विभाग...

लघु जल संसाधन विभाग की पहल, बिहार में अब सिंचाई की छोटी योजनाओं की मॉनिटरिंग ड्रोन से होगी
Sunil Abhimanyu पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो, Tue, 2 June 2020 01:27 PM
हमें फॉलो करें

बिहार में सिंचाई की छोटी योजनाओं की मॉनिटरिंग ड्रोन से होगी। लघु जल संसाधन विभाग ने इसके लिए ड्रोन खरीदने का आदेश दे दिया है। पहले आमलोगों और जनप्रतिनिधियों से योजनाओं की मॉनिटरिंग कराने के बाद विभाग ने इसकी जिम्मेदारी इंजीनियरों को दी। अब यह एक बार फिर ड्रोन से जांच का यह तीसरा प्रयोग है। 

विभाग की जितनी भी योजनाएं पूरी हुई हैं या चल रही हैं, उनकी फोटोग्राफी ड्रोन से होगी। इससे पता चलेगा कि इंजीनियरों या कार्य एजेंसियों ने जो तस्वीर साइट पर डाली है वह सही योजना की है या नहीं। ड्रोन से फोटोग्राफी से योजना की सही तस्वीर सामने आ जाएगी। अक्षांस और देशांतर होने से योजना के स्थान का भी पता चलेगा।

विभाग अपनी योजनाओं में पारदर्शिता लाने को लेकर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। पहले आदेश जारी हुआ कि योजना पर काम शुरू करने के पहले और खत्म होने के बाद की तस्वीर विभाग की साइट पर डालनी होगी। इसके अलावा एस्टीमेट बनते ही योजना का पूरा ब्योरा साइट पर डाल दिया जाता है। काम की प्रगति के अनुसार इंजीनियरों को अपनी मापी पुस्तिका भी साइट पर डालनी होती है। बावजूद अगर कहीं से कोई कसर रह गई तो ड्रोन की तस्वीर उस कमी को पूरा करेगी। 

विभाग ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वह योजनाओं की मॉनिटरिंग करें। इसके लिए विभाग के मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने राज्य के सभी विधायकों को पत्र भी दिया है। उन्होंने कहा है कि विधायक अपने क्षेत्र की योजनाओं पर नजर रखें। योजना पर काम सही चल रहा है या नहीं इसकी जानकारी अधिकारी को दें। साथ ही यह भी बताने को कहा गया है कि चयन सही योजना का हुआ है या नहीं। मतलब योजना पर अगर पैसा खर्च हो उसका लाभ किसानों को मिलना चाहिए। 

सिंचाई की छोटी योजनाएं
1783 योजनाओं पर हो रहा काम
1300 करोड़ रुपये लगेंगे काम में 
1.48 लाख हेक्टेयर में होगी सिंचाई
60 बीयर और चेकडैम भी बन रहे
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें