ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारIndian Railway News: पटना-बांद्रा स्पेशल समेत कई ट्रेनें 10 से चलेंगी, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway News: पटना-बांद्रा स्पेशल समेत कई ट्रेनें 10 से चलेंगी, देखें पूरी लिस्ट

यात्रियों की सुविधा के लिए पूव मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों पूर्व का फिर से परिचालन बहाल किया जाएगा। पहले से स्थगित की गयी स्पेशल ट्रेनों के दोबारा परिचालन करने...

Indian Railway News: पटना-बांद्रा स्पेशल समेत कई ट्रेनें 10 से चलेंगी, देखें पूरी लिस्ट
पटना, हिन्दुस्तान टीमTue, 08 Jun 2021 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

यात्रियों की सुविधा के लिए पूव मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों पूर्व का फिर से परिचालन बहाल किया जाएगा। पहले से स्थगित की गयी स्पेशल ट्रेनों के दोबारा परिचालन करने के साथ कुछ और ट्रेनों की पुनर्बहाली की जा रही है। इन स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। इन ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पूर्ववत रहेगा। 

ये मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का फिर से परिचालन
1. 05203 बरौनी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 10 जून से अगले आदेश तक चलेगी। 
2. 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल 13 जून से चलेगी।
3. 03253 पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक (प्रत्येक गुरूवार को) स्पेशल 10 जून से चलेगी। 
4. 03254 बांद्रा टर्मिनस- पटना साप्ताहिक (प्रत्येक रविवार को) स्पेशल 13 जून से चलेगी।  
5. 03246 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल 10 जून से चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी। 
6..03245 न्यू जलपाईगुड़ी- राजेंद्रनगर टर्मिनस स्पेशल 12 जून से हर हफ़्ते प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं सोमवार को चलेगी।

इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को दोबारा चलाया जाएगा:  
1. 05269 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 10 से 24 जून तक हर गुरुवार को चलेगी। 
2. 05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 12 जून से 26 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। 
3. 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 13 से 30 जून तक हर रविवार और बुधवार को पटना से चलेगी। 
4. 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना फेस्टिवल स्पेशल 15 जून से दो जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी।
5. 03257 दानापुर- आनंदविहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 10 से 30 जून तक रोज चलेगी।
6. 03258 आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल 11 से एक जुलाई तक रोज चलेगी।
7. 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 15 से 29 जून तक हर मंगलवार को चलेगी।
8. 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 16 से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें