ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहारIndian Railway: यात्रीगण ध्यान दें! सप्तक्रांति एक्सप्रेस समेत 19 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी; देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें! सप्तक्रांति एक्सप्रेस समेत 19 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी; देखें पूरी लिस्ट

मुजफ्फरपुर-मोतिहारी के मध्य होने वाले लाइन दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर सोमवार से 30 मार्च तक नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।इस दौरान 10 पैसेंजर व इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।

Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें! सप्तक्रांति एक्सप्रेस समेत 19 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी; देखें पूरी लिस्ट
Malay Ojhaहिन्दुस्तान,मुजफ्फरपुरSun, 26 Mar 2023 09:29 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर-मोतिहारी के मध्य होने वाले लाइन दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर सोमवार से 30 मार्च तक नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान 10 पैसेंजर व इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। वहीं, सप्तक्रांति सुपर फास्ट समेत 19 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ये ट्रेनें मोतिहारी के बदले सीतामढ़ी, रक्सौल, सुगौली के रास्ते चलेंगी। सात ट्रेनें अपने प्रारंभिक व समापन वाले स्टेशनों के बदले मध्य में पड़ने वाले स्टेशनों से रवाना होंगी। 

रेलवे के अनुसार, 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर 27 से 29 तक और 05258 मेमू 27 से 30 मार्च तक रद्द रहेगी। 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 27 से 29 मार्च तक व 05260 पैसेंजर 28 से 30 मार्च तक, 05261 व 62 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर 27 से 30 मार्च तक रद्द रहेगी। 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 27 से 29 मार्च तक और 05288 पैसेंजर 28 से 30 मार्च तक, 15215 व 16 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 27 से 29 मार्च तक रद्द रहेगी। वहीं, पाटलिपुत्र से खुलने वाली 15201 नरकटियागंज इंटरसिटी 27 से 29 मार्च तक मुजफ्फरपुर तक चलेगी। यही नहीं, 15202 इंटरसिटी से 28 से 30 मार्च तक मुजफ्फरपुर से रवाना होगी।  

परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली से चलने वाली ट्रेनें
12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट : 27 से 29 मार्च 
13021 मिथिला एक्सप्रेस : 28 व 29 मार्च 
19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस : 27 मार्च
15001 राप्तिगंगा एक्सप्रेस : 27 मार्च
09452 भागलपुर- गांधीधाम : 27 मार्च
15529 सहरसा-आनंद विहार : 29 मार्च
15705 कटिहार-नई दिल्ली हमसफर : 27 मार्च
19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस : 27 से 29 मार्च
12537 प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस : 29 मार्च
15268 जनसाधारण एक्सप्रेस : 27 मार्च
15211 जननायक एक्सप्रेस : 27 से 29 मार्च

परिवर्तित मार्ग सुगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर :
13022 मिथिला एक्सप्रेस : 27 से 29 मार्च
15706 नई दिल्ली-कटिहार : 28 मार्च
12538 प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस : 27 से 29 मार्च 
12558 सप्तक्रांति सुपर फास्ट : 26 से 29 मार्च
19037 अवध एक्सप्रेस : 25 से 27 मार्च
15268 जनसाधारण एक्सप्रेस : 27 मार्च 
15212 जननायक : 26 से 28 मार्च
19037 अवध एक्सप्रेस : 25 से 27 मार्च

27 से तीस मार्च तक चलेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन :
नरकटियागंज-मोतिहारी स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज से सुबह 09.45 में खुल 11.40 बजे मोतिहारी पहुंचेगी। वापसी में मोतिहारी से 12 बजे खुल 2.45 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। नरकटियागंज-मोतिहारी पैसेंजर नरकटियागंज से 2.45 में खुल 4.45 बजे मोतिहारी पहुंचेगी। मोतिहारी से 5.05 में खुल 7.30 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। रक्सौल-मोतिहारी स्पेशल ट्रेन रक्सौल से सुबह 06.15 में खुलकर 07.45 बजे मोतिहारी पहुंचेगी। मोतिहारी से 09 बजे खुल 10.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

रक्सौल-मोतिहारी पैसेंजर रक्सौल से 12.30 में खुलकर दो बजे मोतिहारी पहुंचेगी। मोतिहारी से 4.10 में खुलकर छह बजे रक्सौल पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर-मेहसी पैसेंजर मुजफ्फरपुर से 08.35 में खुल 09.50 बजे मेहसी पहुंचेगी। मेहसी से 10.45 में खुल 12.10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर-मेहसी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 3.35 में खुल पांच बजे मेहसी पहुंचेगी। मेहसी से 5.30 में खुल 6.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News