ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारIPS राकेश दुबे ने रियल स्टेट कंपनियों में लगाया धन, आय से ढाई करोड़ ज्यादा संपत्ति मिली 

IPS राकेश दुबे ने रियल स्टेट कंपनियों में लगाया धन, आय से ढाई करोड़ ज्यादा संपत्ति मिली 

आईपीएस अधिकारी और भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दूबे के चार ठिकानों पर गुरुवार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने छापेमारी की। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। पटना...

IPS राकेश दुबे ने रियल स्टेट कंपनियों में लगाया धन, आय से ढाई करोड़ ज्यादा संपत्ति मिली 
Yogesh Yadavपटना। हिन्दुस्तान ब्यूरोThu, 16 Sep 2021 11:20 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आईपीएस अधिकारी और भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दूबे के चार ठिकानों पर गुरुवार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने छापेमारी की। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। पटना और झारखंड के दो-दो ठिकानों की तलाशी में करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। उन्होंने कई रियल स्टेट कंपनियों में अपनी कमाई लगा रखी है। अबतक की जांच में राकेश दूबे द्वारा 2,55,49,691 रुपए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य मिले हैं। अवैध बालू खनन में संलिपत्ता के आरोप में फिलहाल वह निलंबित हैं। 

इन ठिकानों की हुई तलाशी

राकेश दूबे के खिलाफ ईओयू ने 15 सितम्बर को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने के बाद उनके चार ठिकानों पर छापेमारी की। पटना के एसके पुरी स्थित गांधी पथ के मकान और दानापुर के जलालपुर स्थित अभियंता नगर के सुदामा पैलेस के फ्लैट संख्या 204 की तलाशी ली गई। वहीं, झारखंड के जसीडीह के सिमरिया स्थित पैतृक घर और जसीडीह के सचीन्द्र रेसिडेंसी नामक होटल में भी छापा मारा गया।

मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप 

ईओयू के मुताबिक राकेश दूबे ने अपने पद का दुरुपयोग कर काफी संपत्ति अर्जित की है, जिसमें जमीन, फ्लैट, दुकान और भूखंड शामिल हैं। यही नहीं, उन्होंने परिजनों, मित्रों, व्यवसायिक सहभागियों और अन्य के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग कर काले धन को सफेद बनाने का प्रयास किया। ईओयू के अनुसार उन्होंने आईपीसी इंफ्रास्ट्रक्चर (देवघर, रांची), कामिनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि (निदेशक जावेद खान), पाटलिपुत्रा बिल्डर्स (निदेशक, अनिल कुमार), ख्याति कंस्ट्रक्शन, मैक्स ब्लिफ नोएडा (प्रोपराइटर, अजय शर्मा), बिल्डकॉन एवं अन्य बिल्डर्स के साथ उनकी कंपनियों में नगद राशि का निवेश कर रखा है। तलाशी के दौरान ख्याति कंस्ट्रक्शन के बैंक खाते में 25 लाख रुपए हस्तांतरित करने के साक्ष्य भी मिले।

जसीडीह में होटल और रेस्टोरेंट

ईओयू के मुताबिक जसीडीह में सचिन्द्र रेसिडेंसी नामक होटल, सुखदानी रेस्टोरेंट और एक मैरेज हॉल के निर्माण में राकेश दूबे की कमाई लगी है। उनकी मां और बहन के नाम पर कई चल-अचल संपत्तियों की जानकारी भी ईओयू को मिली है जिसका सत्यापन किया जा रहा है। जांच एजेंसी को यह भी पता चला कि जब वह फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ के पद पर तैनात थे, उस दौरान काफी जमीन खरीदी गई। ईओयू के मुताबिक राकेश दूबे ने अवैध तरीके से कमाए करोड़ों रुपए सूद (ब्याज) पर लगा रखा है। 

वेतन खाता से नकद निकासी लगभग न के बराबर

जांच एजेंसी ने तहकीकात के दौरान पाया कि राकेश दूबे ने अपने सेवाकाल में वेतन खाता से नकद राशि की निकासी न के बराबर की है। वहीं, पति-पत्नी के नाम पर विभिन्न कंपनियों के म्यूचुअल फंड में करीब 12 लाख का निवेश किया गया है। अबतक की जांच में राकेश दूबे के ज्ञात श्रोतों से करीब 2,55,49,691 रुपए की अधिक परिसंपत्तियां अर्जित किए जाने के साक्ष्य मिले हैं। ईओयू के मुताबिक तलाशी में कई दस्तावेज मिले हैं। जांच में उनके द्वारा अर्जित चल-अचल संपत्तियां बढ़ने की संभावना जताई गई है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े