ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारअखंड भारत दिवस सत्संग में विहिप के केंद्रीय महामंत्री बोले-छोटी-छोटी बातों को लेकर हिंसा पर उतारू लोगों पर हो सख्त कार्रवाई

अखंड भारत दिवस सत्संग में विहिप के केंद्रीय महामंत्री बोले-छोटी-छोटी बातों को लेकर हिंसा पर उतारू लोगों पर हो सख्त कार्रवाई

विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने राज्य सरकारों को हिन्दुओं के उत्सव पर हमले की प्रवृति से कठोरता से निपटने की सलाह दी है।  उन्होंने मंगलवार को शहर के नवयुवक समिति...

अखंड भारत दिवस सत्संग में विहिप के केंद्रीय महामंत्री बोले-छोटी-छोटी बातों को लेकर हिंसा पर उतारू लोगों पर हो सख्त कार्रवाई
मुजफ्फरपुर । प्रमुख संवाददाताWed, 19 Aug 2020 10:18 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने राज्य सरकारों को हिन्दुओं के उत्सव पर हमले की प्रवृति से कठोरता से निपटने की सलाह दी है।  उन्होंने मंगलवार को शहर के नवयुवक समिति ट्रस्ट सभागार में अखंड भारत दिवस सत्संग को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दुओं पर हमले का नेतृत्व करने वालों और उकसाने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।  
विहिप महामंत्री ने सवाल उठाया कि केवल हिन्दुओं के त्योहारों में जुलूस पर हमले क्यों हो रहे हैं? इसका दीर्घकालीन उपाय करने की जरूरत है। जिन इलाकों में धार्मिक जुलूस पर हमले हो रहे हैं, वहां पुलिस पहले ही ड्रोन कैमरे से निगरानी कराए। विहिप ऐसे हमले सहन नहीं करेगा। पुलिस द्वारा संतुलन बनाने के लिए उन लोगों की गिरफ्तारी सरासर गलत है, जिन पर उपद्रवी हमले करते हैं। छोटी-छोटी बातों को लेकर हिंसा पर उतारू लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। विहिप महामंत्री ने किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार एवं अररिया समेत सीमांचल के अन्य जिलों में बढ़ते अपराध, बांग्लादेशी घुसपैठ एवं महिलाओं पर अत्याचार पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।

बाढ़ पीड़त क्षेत्रों में राहत वितरण
कोल्हुआ पंचायत के विजयी छपरा गांव में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत वितरण से पहले मिलिंद परांडे ने कहा कि विहिप ने बाढ़ संकट के समय उत्तर बिहार में राहत वितरण का निश्चय किया है। परिषद अपनी शक्ति के अनुसार कोई न कोई सेवा करेगी। मुजफ्फरपुर, मधुबनी, गोपालगंज एवं बेगूसराय जिलों में तिरपाल, भोजन सामग्री, दवाएं, सोलर लाइट वितरण करेगी। इस मौके पर विहिप के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री राज किशोर, मुजफ्फरपुर जिला मंत्री नीरज शर्मा, रामेश्वर साह, बजरंग दल जिला सह संयोजक नीरज गुप्ता, मीनापुर बजरंग दल संयोजक चंदन पाण्डेय एवं जिला समरसता प्रमुख वीरेंद्र राय उपस्थित थे।

चीन के सामान का बहिष्कार
विहिप महामंत्री ने चीन के सामान के बहिष्कार का आह्वान करते हुए कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना ने विश्वासघात कर हमला किया। बिहार रेजिमेंट के पराक्रमी जवानों ने करारा जवाब दिया। हमारे 20 जवान शहीद हुए, परन्तु उनका पराक्रम इतना था कि 42 चीनी सैनिक मारे गए। उन्होंने इस बात पर चिंता प्रगट की है कि बाजार में चीनी वस्तुओं की भरमार है। हमें इन वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए। भारत के उद्यमी- व्यवसायी गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं का शीर्घ निर्माण करे। आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत विहिप भी बहनों और युवाओं के माध्यम से ऐसे उत्पाद लाने की पहल करेगी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें