ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारनर्सरी के बच्चे ने तीसरी क्लास के छात्र को मारी गोली, स्कूल बैग में लाया था गन

नर्सरी के बच्चे ने तीसरी क्लास के छात्र को मारी गोली, स्कूल बैग में लाया था गन

बिहार के सुपौल में तीसरी कक्षा के छात्र को नर्सरी के बच्चे ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र स्कूल बैग में गन लेकर पहुंचा था। आरोपी को गन सहित उसके पिता ने मौके से गायब कर दिया है।

नर्सरी के बच्चे ने तीसरी क्लास के छात्र को मारी गोली, स्कूल बैग में लाया था गन
Ratan Guptaविजय स्वरूप, हिन्दुस्तान टाइम्स,सुपौलWed, 31 Jul 2024 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के सुपौल जिले में नर्सरी के बच्चे द्वारा तीसरी कक्षा के छात्र पर स्कूल में गोली चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस इस जानलेवा हमले के पीछे का कारण जानने में जुटी हुई है कि आखिर बच्चे ने गोली क्यों चलाई। घटना के बाद से स्कूल के संचालक और मुख्य आरोपी फरार हैं। इस वारदात से गुस्साए लोगों ने स्कूल पर हमला कर दिया। गुस्साई भीड़ ने प्रधानाचार्य के दफ्तर और कक्षाओं में तोड़-फोड़ भी की। घटना में घायल छात्र तीसरी कक्षा का बताया जा रहा है। स्कूल के मालिक संतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे घटना के संबंध में पूछताछ होगी ताकि इसके पीछे की वजह पता चल सके।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बंदूक को अपने स्कूल बैग में लेकर आया था। उसने अचानक बंदूक निकाली और पीड़ित के ऊपर चला दी। गोली चलने से छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। डर के मारे सभी बच्चे मुख्य दरवाजे की तरफ भागने लगे। पीड़ित बच्चे के घरवालों ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें जानकारी दी कि उनके बच्चे के हाथ में मामूली चोट आई है। जब वो लोग स्कूल पहुंचे तो पता चला कि बच्चे के हाथ में गोली लगी है। मौके पर बंदूक की मैग्जीन भी पड़ी दिखी।

गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और वो लोग दोषियों के खिलाफ सजा की मांग कर रहे हैं। पीडित बच्चे के चाचा मोहम्मद अफरोज ने दावा किया है कि गोली मारने वाला बच्चा मुकेश यादव का बेटा है। उसने कक्षा में घुसकर मेरे बच्चे की छाती में गोली मारने की कोशिश की है, लेकिन गोली सीने के बजाय हाथ में लगी। उन्होंने आगे कहा कि मुकेश बंदूक सहित अपने बेटे को लेकर फरार होने में कामयाब रहा है।

सुपौल के एसपी ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि आरोपी छात्र भी उसी स्कूल में पढ़ता है और अपने बैग में बंदूक रखे था। उसने एक बच्चे को गोली मारी है। बच्चा अब खतरे से बाहर है। एसपी ने आगे बताया कि आरोपी और उसके माता-पिता की धरपकड़ जारी है। उन्हेंने बताया कि लड़के और उसके माता-पिता के खिलाफ त्रिवेणीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे का मकसद सामने नहीं आया है। हम लोग गांव वालों और स्कूल के लोगों से इस विषय में पूछताछ कर रहे हैं।