Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़in sitamarhi Doctor creates ruckus in semi nude condition threatens to kill CO

नशे में धुत डॉक्टर ने अर्धनग्न हालत में मचाया बवाल, सीओ को परिणाम भुगतने और जान से मारने की दी धमकी

बिहार के सीतामढ़ी में नशे में धुत डॉक्टर नें अर्धनग्न हालत में जमकर हंगामा मचाया। सीओ को जान से मारने और परिणाम भुगतने की धमकी तक दे डाली। पुलिस ने चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 27 July 2024 07:19 AM
share Share

बिहार के सीतामढ़ी में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने अर्धनग्न हालत में जमकर हंगामा किया। चिकित्सा अधिकारी नशे में धुत था। प्रखंड सह अंचल कार्यालय बोखड़ा के आवासीय परिसर में जमकर बवाल काट रहा था। शराब के नशे में चूर पदाधिकारी को खूब हंगामा काटते देख लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर को समझाने की कोशिश की तो चिकित्सक ने उन लोगों पर भी बरसना शुरू कर दिया। डॉक्टर ने सीओ को देख लेने, परिणाम भुगतने की धमकिया देनी शुरू कर दीं। यही नहीं गुस्साए डॉक्टर ने सीओ को जान से मारने की भी धमकी तक दे डाली।

घटना को अंजाम देने वाले चिकित्सक की पहचान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोखड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार रंजन के नाम से हुई है। लोगों ने बताया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय बोखड़ा के आवासीय परिसर में गुरुवार की देर रात नशे में धुत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोखड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार रंजन ने अर्धनग्न स्थिति में जमकर हंगामा किया। सीओ वागीशा प्रियदर्शी को भी आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया। उनके साथ भी बदतमीजी करनी शुरू कर दी। उनके साथ अभद्र एवं अमर्यादित भाषा में बात करनी शुरू कर दी और परिणाम भुगतने एवं जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

सूचना पर पहुंची बोखड़ा थाना की पुलिस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हिरासत में लेकर जांच के लिए देर रात बथनाहा थाना पहुंची। जहां ब्रेथ एनलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर बोखड़ा थाना लाया गया। सीओ के आवेदन पर गिरफ्तार चिकित्सक के बिरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के बाद शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सीओ वागिशा प्रियदर्शी ने घटना से संबंधित आवेदन की प्रतिलिपि बीडीओ बोखड़ा, डीएसपी पुपरी, एसडीओ पुपरी, असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सीतामढी के अलावा डीएम एवं एसपी के यहां भेजी है।

एफआईआर में सीओ प्रियदर्शी ने बताया है की 25 जुलाई की रात्री 10.30 बजे प्रखंड सह अंचल कार्यालय बोखड़ा के आवासीय परिसर में शोर शराबे की सूचना उन्हें मिली। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार रंजन अर्धनग्न स्थिति में हंगामा एवं गाली गलौज कर रहे थे, ऐसा प्रतीत हो रहा था, की वे शराब के नशे में है। उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे उत्तेजित हो गए एवं उनके विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का यह कृत्य सरकारी पदाधिकारी को उसके कर्तब्य के पालन से रोकना, महिला पदाधिकारी की गरिमा को खंडित करना सरकारी परिसर में विधि व्यवस्था बिगाड़ना तथा नशे की हालत में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का है। सीओ ने बताई है की इनके द्वारा पूर्व में भी विधि व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया गया था, जिसके विरुद्ध बोखड़ा के कार्यपालक सहायक एलएसबीए टिंकू कुमार गुप्ता के द्वारा पूर्व में ही बोखड़ा थाना में आवेदन दिया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें