जेठ-जेठानी ने बेटी संग गर्भवती देवरानी की पीटकर की हत्या, भतीजी के खिलाफ अनाप-शनाप बोलने का आरोप
बिहार के मुंगेर में दो भाइयों के बीच भयंकर लड़ाई हुई। जेठ-जिठानी ने बेटी संग मिलकर गर्भवती देवरानी की पीटकर हत्या कर दी। महिला के खिलाफ भतीजी के विरुद्ध अनाप-शनाप बोलने का आरोप है।
बिहार के मुंगेर में दो भाइयों के परिवार के बीच हुई लड़ाई में बड़े भाई ने पत्नी और बेटी संग मिलकर छोटे की गर्भवती पत्नी को जमकर मारा पीटा। इससे देवरानी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जेठ के घर वालों ने देवरानी पर आरोप लगाया कि उसने उनकी बेटी के बारे में आस-पास की औरतों को अनाप-शनाप बाते कही थीं। यह घटना कासिम बाजार थानान्तर्गत चांयटोला मोकबीरा की है। मरने वाली महिला सरस्वती देवी की उम्र 20 साल बताई जा रही है। मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात 10 बजे चांयटोला मोकबीरा में दो भाइयों के परिवार के बीच मारपीट हुई। इस दौरान बड़ा भाई रोहित कुमार, उसकी पत्नी शकुंतला देवी और पुत्री नंदनी देवी ने छोटे भाई फौजी कुमार की पत्नी सरस्वती देवी के साथ जमकर मारपीट की। गर्भवती सरस्वती देवी मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे इलाज के लिए रविवार की रात ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह सरस्वती देवी की मौत हो गई।
परिवार के लोगों की मानें तो रोहित कुमार और उसकी पत्नी को इस बात की आशंका थी की उसकी पुत्री नंदनी के बारे में सरस्वती देवी अनाप शनाप बात मुहल्ला की औरतों को बोलती है। जिस कारण उसकी पुत्री को लेकर तरह तरह की बातें मुहल्ले में होने लगी थी। इसी बात को लेकर रविवार की रात सरस्वती देवी से झगड़ा हुआ था। इससे पूर्व इससे 26 जुलाई को भी रोहित कुमार के परिवार ने सरस्वती देवी के साथ मारपीट किया था।
इस मामले में मृतका के पति फौजी कुमार ने कासिम बाजार थाना में 03 नामजद के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बड़ा भाई रोहित कुमार, भाभी शकुंतला देवी और भतीजी नंदनी कुमारी को नामजद बनाया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। कासिम बाजार थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हुई है। मृतका के पति ने 03 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।