पहले टक्कर मारी फिर ओवरब्रिज से नीचे फेंका, जमीन विवाद में कपड़ा कारोबारी के बेटे की हुई हत्या
बिहार के पटना जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। फतुआ के कपड़ा कारोबारी के बेटे की जमीन विवाद के चलते तीन बदमाशओं ने हत्या कर दी। पहले टक्कर मारी फिर ओवरब्रिज से नीचे फेंक दिया ।
फतुहा में रेलवे ओवर ब्रिज से एक यूवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कपड़ा कारोबारी के बेटे को बाइक सवार तीन अपराधियों ने टक्कर मारकर दी। इसके बाद उन्होंने उसे रेल ओवरब्रिज से नीचे पटरियों के किनारे फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई है। यह मामला जमीन विवाद से जुड़े लेन-देन के चलते हुई हत्या से जोड़कर बताया जा रहा है। पुलिस इसकी सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
यह वारदात महारानी चौक से आगे रेल ओवरब्रिज पर गुरुवार देर शाम घटित हुई है। विजय गोविंपुर इलाके के रहने वाले थे। वो कारोबार के सिलसिले में स्कूटी से तकादा करने के लिए छोटी लाइन की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वो स्कूटी से रेल ओवरब्रिज के पास पहुंचे वैसे ही बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मारकर ओवरब्रिज से नीचे गिराकर चले गए।
घटना के बारे में लोगों ने पुलिस को सूचित किया तो डीएसपी निखिल कुमार के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। वहां से पीएमसीएच में भेज दिया गया। लेकिन घायल को बचाया नहीं जा सका।
इलाज के दौरान देर रात विजय की मौत हो गई थी, लेकिन उन्होंने इस बीच खुद कैमरे पर अपना बयान रिकॉर्ड किया था। उन्होंने अपने साथ हुई आपबीती को विस्तार से बताया था। हालांकि तीनों अपराधियों ने हेलमेट लगा रखा था। इस कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन डीएसपी निखिल कुमार और फतुहा थानाध्यक्ष रुपक कुमार ने बताया कि छानबीन चल रही है।
डीएसपी ने बताया कि अभी तक की छानबीन से पता चला है कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। जमीन विवाद में लेनदेने के चलते इसकी हत्या की बात सामने आ रही है। इसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई को बढ़ाया जा रहा है।