बिहार में गाड़ियों के अंग-अंग से निकल रही शराब, सीट के नीचे तो रोज मिलता था अब छत में मिला तहखाना
किशनगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी की छत में बनाए गए तहखाने से 160 लीटर विदेशी शराब की खेप बरामद की है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। बंगाल से मधुबनी शराब पहुंचाई जानी थी।

बिहार में भले ही शराबबंदी लागू हो, और शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी जारी है। बावजूद इसके शराब माफिया तस्करी के नए-नए हथकंड़े अपना रहे हैं। अब तक आपने गाड़ियों की सीट के नीचे या फिर गाड़ी के अंदर शराब छिपाने की घटना देखी होगी। लेकिन किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां बोलेरो गाड़ी की छत में तहखाना बनाकर शराप की बड़ी खेप छिपाई गई थी।
जानकारी के मुताबिक मस्तान चौक के समीप सोमवार की सुबह एक बोलेरो गाड़ी से 160 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है । कोचाधामन थानाध्यक्ष मो आरिज अहकाम ने बताया कि मस्तान चौक के पास अपराध नियंत्रण और अवैध शराब की बरामदगी को लेकर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान किशनगंज की तरफ से आ रही एक सिल्वर रंग की बोलेरो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन गाड़ी तेज हो कर भागने लगी, जिसे सशस्त्र बल के जवानों ने पीछा करके रोका। लेकिन गाड़ी का ड्राइवर मौके से भागने में सफल हो गया।
पुलिस ने गाड़ी के चालक के बगल में बैठे एक व्यक्ति को मौके से पकड़ा और पूछताछ के दौरान गाड़ी की छत के नीचे से 160 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया। मौके से पुलिस ने दो नम्बर प्लेट तथा एक मोबाइल फोन और शराब के साथ 18 वर्षीय संतोष कुमार को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मो आरिज अहकाम ने बताया कि बंगाल से शराब की खेप को मधुबनी ले जाया जा रहा था। वही इस सम्बंध में मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 227/ 23 के तहत मामला दर्ज करते हुए शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया गया है ।
