बीवी ने घर खर्च के पैसे मांगे तो शौहर भड़का, तीन बच्चों की मां को फोन पर ही दे दिया ट्रिपल तलाक
महिला ने बताया कि उसका पति ट्रक चलाता है। वह बात-बात पर मारपीट करता है और आए दिन प्रताड़ित करता रहता है। वह किराये के मकान में रहकर किसी तरह अपने बच्चों की परवरिश कर रही है।
बिहार की राजधानी पटना से ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। फुलवारीशरीफ इलाके में अल्वा कॉलीनी की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। वह तीन बच्चों की मां है। महिला का आरोप है कि उसने अपने शौहर से फोन पर घर खर्च चलाने के लिए पैसे मांगे थे, इस पर वह भड़क गया और फोन पर ही तीन बार तलाक कह दिया। पीड़िता ने माहेकला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
महिला की 24 साल पहले कोईलवर की पठान टोली के फिरोज आलम से शादी हुई थी। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह अपने पति से फोन पर बात कर रही थी। बातचीत के दौरान उसने कहा कि उसे परिवार चालने को खर्च दीजिए, कब तक ऐसे भागे रहिएगा। इसी पर बच्चे के सामने ही उसने तीन बार तलाक कह दिया।
पांच शादियां कर चुका है फिरोज आलम
महिला ने बताया कि उसका पति ट्रक चलाता है। वह बात-बात पर मारपीट करता है और आए दिन प्रताड़ित करता रहता है। वह किराये के मकान में रहकर किसी तरह अपने बच्चों की परवरिश कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति फिरोज आलम ने कुल पांच शादियां कर रखी हैं। सभी बीवियों से यह झूठ बोला था कि वह कुंवारा है, मगर बाद में सभी को उसकी असलियत पता चल गई।
फुलवारीशरीफ थानेदार सफीर आलम ने कहा कि आवेदन मिला है। महिला ने अपने पति पर तीन तलाक मोबाइल से कहने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।