Hindi Newsबिहार न्यूज़Huge uproar by the opposition in Bihar Assembly attempt to turn the table by going to the well Speaker also surprised

बिहार विधानसभा में विपक्ष का भारी हंगामा, वेल में जाकर मेज पलटने की कोशिश, स्पीकर भी हैरान

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। जिसके चलते कई बार सदन की कार्यवाही बाधित हुए। विपक्षी दलों के विधायक में वेल में आकर मेज पलटने की कोशिश करने लगे।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 25 July 2024 09:28 AM
share Share

बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है। जिसके चलते आज कई बार सदन की कार्यवाही रोकनी पड़ी। दोपहर दो बजे तक दोबारा विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता वेल में पहुंच गए। और हंगामा करने लगे, स्पीकर ने उन्हें अपनी सीट पर जाने को कहा। लेकिन पूरा विपक्ष वेल में अड़ा है।

विपक्षी दलों के विधायकों ने मेज पलटने की कोशिश की। इस दौरान बार-बार स्पीकर नंद किशोर यादव उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए अपनी सीट पर जाने को कहते रहे। लेकिन जब विपक्षी विधायक नहीं हटे तो गुस्से  में उन्होने कहा कि बहुत बढ़िया, आप लोग अपने चरित्र का परिचय दे रहे हैं। कर्मचारियों को चोट लग सकती है। आपका लोगों का चरित्र सबके सामने उजागर हो रहा है।  

दरअसल संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी की बात पर  विपक्ष के सदस्य प्रतिक्रिया देना चाहते हैं। और बीजेपी के विधाायक जीवेश मिश्रा का भाषण चल रहा था। स्पीकर इस दौरान कह रहे थे, कि सभी को बोलने का समय मिलेगा। लेकिन विपक्ष हंगामे पर उतारू रहा। जिसके चलते सदन कार्यवाही 4 बजकर 50 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्षी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के आगे धरना पर बैठ गए हैं। 

इससे पहले सत्र के शुरू होते ही विपक्ष के विधायक नीतीश कुमार हाय हाय करते हुए पोस्टर और बैनर लेकर विधानसभा के वेल में चले गए।  इस पर स्पीकर नंदकिशोर यादव ने मार्शल को उनसे पोस्टर बैनर ले लेने का आदेश जारी कर दिया। अध्यक्ष का आदेश पाकर मार्शल ने सभी पोस्टर और बैनर सदस्यों के हाथ से ले लिए।  हंगामे के बीच विधानसभा को 2 बजे तक तो विधान परिषद को ढाई बजे तक स्थगित कर दिया गया था।

पोस्टर और बैनर विपक्ष के विधायक विधानसभा के बाहर में पहुंच गए। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर नीतीश कुमार को दोषी ठहराया और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। और फिर विपक्षी सदस्य वाक आउट कर गए।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें