ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहारपटना जंक्शन पर लगे TV स्क्रीन पर कैसे चला अश्लील फिल्म ? FIR दर्ज, एजेंसी से करार रद्द

पटना जंक्शन पर लगे TV स्क्रीन पर कैसे चला अश्लील फिल्म ? FIR दर्ज, एजेंसी से करार रद्द

पटना जंक्शन पर लगे टीवी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने की घटना को संज्ञान में लेते हुए संबंधित एजेंसी के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही एजेंसी को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।

पटना जंक्शन पर लगे TV स्क्रीन पर कैसे चला अश्लील फिल्म ? FIR दर्ज, एजेंसी से करार रद्द
Malay Ojhaहिन्दुस्तान,पटनाMon, 20 Mar 2023 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्मों पर अश्लील वीडियो के प्रसारण मामले में संबंधित एजेंसी दत्ता स्टूडियो प्राइवेट कंपनी लिमिटेड पर दूसरी एफआईआर भी दर्ज हो गई है। सोमवार को राजकीय रेल पुलिस थाना पटना में आईटी एक्ट के तहत एजेंसी पर मुकदमा दर्ज किया गया। यात्रियों को शर्मसार करने वाली इस घटना को लेकर रेलवे बोर्ड ने भी कड़ी कार्रवाई करते हुए रेल मुख्यालय हाजीपुर को सूचित करने का निर्देश दिया है। 

वहीं दानापुर डीआरएम प्रभात कुमार के आदेश के बाद संबंधित एजेंसी का करार रेलवे के साथ खत्म कर इसे काली सूची में डालने की अग्रिम कार्रवाई भी कर दी गई। घटना को लेकर पूमरे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि इस घृणित घटना को रेलवे ने गंभीरता से लिया है। संबंधित एजेंसी के कंट्रोल रूम से पटना जंक्शन पर होने वाले टीवी प्रसारण पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। रेलवे ने अपना करार भी रद्द कर दिया है। 

तीन अलग अलग टीमें जांच में जुटी
मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी की कुल तीन टीमें मामले की जांच में जुट गई है। रेलवे के वाणिज्य विभाग को सख्त निर्देश दिये गए हैं कि संबंधित एजेंसी संचालक को बुलाकर घटना से जुड़े हर पहलु पर जल्द से जल्द लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पटना जंक्शन पर उक्त एजेंसी के टीवी स्क्रीन पर किसी भी प्रकार के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है। आरपीएफ की एक टीम भी मामले की तकनीकी जांच में जुटी है। यह पता लगाया जा रहा है कि संबंधित एजेंसी के पटना जंक्शन स्थित सेंटर पर उस समय कौन कर्मचारी काम कर रहा था। जीआरपी की एक टीम भी सोमवार से मामले के गहन अनुसंधान में लग गई है। 

कोलकाता के सर्वर सेंटर से होता है संचालित
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना जंक्शन पर तीन एजेंसी को प्लेटफॉर्म पर टीवी विज्ञापन के प्रसारण का करार किया गया था। इनमें से जिस एजेंसी दत्ता स्टूडियो प्राइवेट कंपनी लिमिटेड की ओर से यह गड़बड़ी की गई है, उसका हेडक्वार्टर और मेन सर्वर सेंटर कोलकाता में है। पटना में मेंटेनेंस से जुड़े एजेंसी के प्रतिनिधि तैनात किये गये हैं। जांच टीमों ने एजेंसी संचालक को जल्द से जल्द मिलने को कहा है। वहीं उक्त एजेंसीकर्मी की तलाश तेज कर दी गई है जो उस समय ड्यूटी पर तैनात था। 

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News