Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

होली स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए बनीं परेशानी का सबब, दिल्ली से बिहार की गाड़ियां 12 घंटे तक लेट

Bihar UP Holi Special Trains: बिहार और यूपी के लिए चलाई जा रहीं होली स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं। रेगुलर ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं हैं, तो स्पेशल ट्रेनें घंटों लेट हैं।

होली स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए बनीं परेशानी का सबब, दिल्ली से बिहार की गाड़ियां 12 घंटे तक लेट
Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटना
Fri, 22 Mar 2024, 09:39:PM
अगला लेख

Bihar UP Holi Special Trains: होली के पर्व पर ट्रेनों में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। मगर यात्रियों के लिए चलाई जा रहीं होली स्पेशल ट्रेनें ही परेशानी का सबब बन रही हैं। दानापुर, पटना समेत बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर दिल्ली, पुणे समेत अन्य शहरों से आ रहीं स्पेशल ट्रेनें घंटों लेट पहुंच रही हैं। स्पेशल ट्रेनों पैंट्री कार जैसी सुविधा भी नहीं होती, ऐसे में यात्रियों को भूख-प्यास से भी दो-चार होना पड़ रहा है। वहीं, रेगुलर ट्रेनों में इतनी भीड़ उमड़ रही है कि उनमें तिल रखने की जगह नहीं है।

ट्रेन नंबर 02352 आनंद विहार पटना-सुपरफास्ट होली स्पेशल में रेलयात्रियों ने यह सोचकर टिकट लिया कि अब उनकी यात्रा बेहतर तरीके से पूरी हो जाएगी। मगर इसकी फजीहत दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के प्लेटफॉर्म से ही शुरू हो गई। गुरुवार को समय से ट्रेन पकड़ने निकले यात्री जब प्लेटफॉर्म पर पहुंचे तो ट्रेन के चार घंटे देरी से आरंभिक स्टेशन से खुलने की सूचना प्रसारित हो गई। यात्री भी इस ऊहापोह में फंसे रहें कि घर लौटे या फिर प्लेटफॉर्म पर ही समय गुजारें। आधे यात्री घर लौट गए और चार घंटे बाद ट्रेन पकड़ने फिर से टर्मिनल पहुंचे तो ट्रेन आठ घंटे लेट हो चुकी थी। 

इधर प्लेटफॉर्म पर यात्री कभी पूछताछ काउंटर पर दौड़ लगाते तो कभी आरपीएफ के जवानों से जानकारी लेते। अंतत: गुरुवार सुबह आठ बजे खुलने वाली ट्रेन 11 घंटे तीन मिनट की देरी से रात 7.13 बजे खुली। ट्रेन से सफर कर रहे यात्री अशोक ने पटना पहुंचने के बाद बताया कि इस रेलयात्रा ने फजीहत करा दी। पटना में इस ट्रेन को गुरुवार की रात 9 बजकर 55 मिनट पर पहुंचना था और ट्रेन शुक्रवार की सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर पहुंची। पटना पहुंचते पहुंचते यात्री भूख प्यास से बिलबिला उठे। आनंद विहार से 11 घंटे लेट खुली ट्रेन पटना आते आते 12 घंटे 36 मिनट लेट हो चुकी थी। कई यात्रियों ने टिकट रद्द करवा लिया था।
 
अन्य शहरों से बिहार आ रहीं ट्रेनों के भी हालात बदतर
पटना और दानापुर सहित बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें काफी देरी से पहुंच रही हैं। एक और स्पेशल ट्रेन 04171 पुणे दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल का हाल भी ऐसा ही रहा। यह ट्रेन पुणे से 15 मिनट की देरी से खुली। भुसावल आते-आते ट्रेन लगभग दो घंटे लेट हो गई थी। डीडीयू आते आते यह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन छह घंटे लेट हुई जबकि दानापुर आते आते यह छह घंटे 24 मिनट की देरी से पहुंची। स्थिति यह रही कि जिस ट्रेन को सुबह 11.40 बजे दानापुर पहुंचना था वह शाम छह बजकर चार मिनट पर पहुंची।  

04066 आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पटना में तीन घंटे 35 मिनट देरी से पहुंची। ट्रेन अपने आरंभिक स्टेशन से ही 30 मिनट की देरी से खुली। वाराणसी आते-आते ट्रेन दो घंटे 23 मिनट लेट हो चुकी थी। पटना आते-आते यह साढ़े तीन घंटे से अधिक देरी कर चुकी थी। 01215 छत्रपति शिवाजी महाराज सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन आरंभिक स्टेशन से मात्र 9 मिनट की देरी से खुली और डीडीयू तक आते-आते यह ट्रेन 7 घंटे 49 मिनट की देरी कर चुकी थी। दानापुर में इस ट्रेन को दोपहर ढाई बजे पहुंचना था लेकिन पूछताछ काउंटर पर पटना पहुंचने का संभावित समय रात 9.49 बजे बताया गया। इस ट्रेन के यात्रियों ने फोन कर बताया कि वे भूख-प्यास से बदहाल हैं। पता नहीं ट्रेन कब पहुंचेगी। 

होली के चलते ट्रेनों में उमड़ रही भारी भीड़
लंबी दूरी की ट्रेनों में होली को लेकर भारी भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों की एसी बोगी का नजारा जनरल से भी बुरा हो गया है। स्लीपर ट्रेनों में उमस भरे माहौल में बोगियों में लोग ठूंसकर आ रहे हैं। संघमित्रा, पुणे दानापुर, लोकमान्य तिलक टर्मिनल, संपूर्ण क्रांति, मगध, गरीब रथ, विक्रमशिला, महाबोधि समेत सभी ट्रेनों में खचाखच भीड़ रही है। जनरल डब्बे में शौचालय के गेट तक लोग भरे पड़े हैं। यात्रियों को शौचालय तक जाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। बीच के स्टेशनों पर ट्रेन में सवार होकर अपने बर्थ पर पहुंचना संग्राम लड़ने जैसा है।

ऐप पर पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन