निचली अदालतों में फैले भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर न्यायिक आदेश जारी करने से चर्चा में आए पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश कुमार को फिर से न्यायिक कार्य सौंप दिया गया है। वे सोमवार से मुकदमों की सुनवाई करेंगे। इस आशय की अधिसूचना हाईकोर्ट की ओर से जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के मुताबिक, जस्टिस राकेश सोमवार को प्रथम पाली में अपने न्याय कक्ष संख्या-13 में एकलपीठ के मामलों की सुनवाई करेंगे। साथ ही भोजनावकाश के बाद दोपहर 2.15 बजे से जस्टिस अंजनी कुमार शरण के साथ बैठकर खंडपीठ में मामलों की सुनवाई करेंगे।
न्यायिक कार्य वापस ले लिए गए थे: गौरतलब है कि जस्टिस राकेश कुमार की टिप्पणी से नाराज मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एपी शाही ने गुरुवार को उनसे सभी तरह के न्यायिक कार्य वापस ले लिए थे। इस कारण जस्टिस राकेश कुमार हाईकोर्ट आते तो थे, लेकिन अपने चैंबर में ही बैठे रहते थे।