Hindi Newsबिहार न्यूज़hdfc bank big loot one crore 19 lakh case robbers entered just after bank opening make hostages hajipur

HDFC Bank Loot: बैंक खुलते ही दाखिल हुए लुटेरे, बोरे और बैग में भर कर ले गए एक करोड़ 19लाख रुपए

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर के जरुआ में एचडीएफसी बैंक की शाखा में एक करोड़ 19 लाख रुपए की लूट ने राज्‍य पुलिस के होश उड़ा दिए हैं लेकिन इसके पहले जिन कर्मचारियों और ग्राहकों के सामने यह...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , वैशाली Thu, 10 June 2021 09:11 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर के जरुआ में एचडीएफसी बैंक की शाखा में एक करोड़ 19 लाख रुपए की लूट ने राज्‍य पुलिस के होश उड़ा दिए हैं लेकिन इसके पहले जिन कर्मचारियों और ग्राहकों के सामने यह वारदात हुई उनके लिए अपनी आखों पर यकीन करना मुश्किल हो गया। बैंक खुलते ही दाखिल हुए लुटेरों ने पलक झपकते वहां मौजूद हर शख्‍स को बंधक बना लिया। इसके बाद बिहार की इस सबसे बड़ी लूट के हो जाने तक बैंक में फंसे ग्राहकों और कर्मचारियों के दिल और दिमाग पर पूरी तरह लुटेरों की दहशत छाई रही। 

लुटेरे कुल पांच की संख्‍या में थे। वे दो बाइकों पर सवार होकर आए थे। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार रोज की तरह बैंक अपने निर्धारित समय पर ही खुला। बैंक खुलते ही पांचों लुटेरे अंदर दखिल हो गए। अंदर आते ही लुटेरों ने बैंक के गेट को अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद उन्‍होंने गन प्‍वाइंट पर बैंककर्मियों और एक ग्राहक को बंधक बना लिया। लुटेरों ने बैंक के एक करोड़ 19 लाख रुपए सबकी नज़रों के सामने बोरे और बैग में भरे। यही नहीं ग्राहक के पास से 44 हजार रुपए भी लूट लिए। इसके बाद वे वहां से आसानी से फरार हो गए। 

घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं मुजफ्फरपुर के आईजी गणेश कुमार भी पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार सुबह 11 बजे घटित हुई। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। बैंक खुलने के थोड़ी देर बाद ही अपराधी बैंक में घुस गए और हथियार के बल पर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। बदमाशों ने हथियार का डर दिखाकर ग्राहक और बैंक कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया था।

— Hindustan (@Live_Hindustan) June 10, 2021

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार बदमाश पांच की संख्या में बैंक पहुंचे थे। लूट के बाद वे हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।

इससे पहले बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित स्टेट बैंक की शाखा में बाइक सवार लुटेरों ने 19 मई को धावा बोलकर पौने आठ लाख रुपये लूटे थे। लूट की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार पुलिस बल और डीआईयू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।

बैंककर्मियों के कामकाज शुरू करते ही करीब बीस-पच्चीस मिनट बाद 7 लुटेरों ने बैंक में धावा बोल दिया था। उस समय करीब एक दर्जन ग्राहक बैंक के अंदर मौजूद थे। बैंक में घुसने के साथ ही एक लुटेरे ने पिस्टल के बल पर काउंटर नंबर दो पर मौजूद दोनों कैशियर को अपने कब्जे में करके कैश काउंटर में रखे रुपये समेटना शुरू कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें