बच्चों की किताबें और मिड डे मील अनाज बेचते गुरू जी पकड़ाए, अश्लील गानों के चलते पहले भी हो चुके निलंबित
बिहार के नवादा में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने बच्चों की किताबें और मिड डे मील का अनाज बेचा तो रंगे हाथ पकड़े गए। इससे पहले राष्ट्रीय पर्व पर अश्लील गाना बजाने के आरोप में निलंबित भी हो चुके हैं।
बिहार के नवादा में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को स्कूली बच्चों की किताबें और मिड डे मील का अनाज बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस मामले में मेसकौर प्रखंड की बारत पंचायत स्थित आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय बैजनाथपुर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले भी प्रधानाचार्य मनोज कुमार चौधरी को उनके कारनामों के कारण निलंबित किया जा चुका है। तब प्राचार्य के ऊपर राष्ट्रीय पर्व के मौके पर विद्यालय में अश्लील गाना बजवाने व डांस कराने का आरोप लगा था, जिसके बाद वह निलंबित किए गए थे। गांव वालों में इन गुरू जी को लेकर काफी गुस्सा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस अध्यापक को फिर से स्कूल में भेजा गया तो वो लोग विद्यालय में ताला लगा देंगे।
विगत गुरुवार 25 जुलाई को प्रधानाचार्य मनोज कुमार चौधरी को विद्यालय के 4-5 बोरा पाठ्यपुस्तक एवं मध्याह्न भोजन की खाद्य सामग्री अवैध रूप से बेचते हुए ग्रामीणों द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया था। ग्रामीणों की सूचना पर मेसकौर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौशाद अहमद ने पूरी पहुंच कर पूरी जानकारी प्राप्त की। त्वरित प्रतिवेदन के आधार पर प्रथम दृष्टया सरकारी सम्पत्ति की चोरी व विभागीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता व कर्तव्यहीनता के आरोप सही पाए गए। जिसके बाद बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण,नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के प्रावधान के अन्तर्गत प्रधानाचार्य मनोज कुमार चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन किया गया है।
संचालन संबंधित पदाधिकारी को आरोप पत्र (प्रपत्र क) में वर्णित आरोपों की जांच कर 45 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने का आदेश निर्गत किया गया है। इस संबंध में आरोप पत्र प्रपत्र क अलग से गठित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी प्रधानाचार्य मनोज कुमार चौधरी पर राष्ट्रीय पर्व के मौके पर विद्यालय में अश्लील गाना बजवाने व डांस करने का आरोप लगा था, जिसके बाद वह निलंबित हो चुके हैं। प्रधानाचार्य के आये दिन की हरकतों से अभिभावकों में काफी रोष देखा जा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि अगर दोबारा इस प्रधानाचार्य को इस विद्यालय में भेजा गया तो विद्यालय में ताला जड़ दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।