ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में सरकारी नौकरी, केबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग में 2669 पदों पर बहाली को दी मंजूरी

बिहार में सरकारी नौकरी, केबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग में 2669 पदों पर बहाली को दी मंजूरी

बिहार में सरकारी जॉब की बहार। स्वास्थ्य विभाग के तहत मेडिकल कॉलेजों समेत विभिन्न संस्थानों में 2669 नए पदों पर बहाली होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट...

बिहार में सरकारी नौकरी, केबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग में 2669 पदों पर बहाली को दी मंजूरी
पटना | हिन्दुस्तान ब्यूरोWed, 09 Sep 2020 09:29 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में सरकारी जॉब की बहार। स्वास्थ्य विभाग के तहत मेडिकल कॉलेजों समेत विभिन्न संस्थानों में 2669 नए पदों पर बहाली होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इन पदों के सृजन की मंजूरी मिली। 

मधेपुरा मेडिकल कॉलेज के लिए 356, बेतिया मेडिकल कॉलेज के लिए 539 तथा पावापुरी मेडिकल कॉलेज के लिए 539 पदों का सृजन हुआ। इनमें शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक के पद शामिल हैं। कुल 60 प्रस्तावों पर मंजूरी मिली। 

पावापुरी व बेतिया मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 100-100 की जगह 150-150 सीटें करने के लिए तथा मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटों के साथ मान्यता के लिए एमसीआई मानक के अनुरूप ये पद सृजित किए गए हैं। 

वहीं सात निश्चय के तहत खोले जाने वाले 28 पारामेडिकल संस्थानों एवं राज्य के सात मेडिकल कॉलेजों में चल रहे इन संस्थानों के लिए 1235 पद सृजित हुए। पटना हाईकोर्ट में भी 963 पद सृजित हुए हैं। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें