ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार: सिख श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 16 श्रद्धालु घायल, गोपालगंज में हादसा, पटना गुरुद्वारा से लौट रहे थे सभी

बिहार: सिख श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 16 श्रद्धालु घायल, गोपालगंज में हादसा, पटना गुरुद्वारा से लौट रहे थे सभी

बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाने के सोनवर्षा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में 16 सिख श्रद्धालु जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सदर अस्पताल में...

बिहार: सिख श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 16 श्रद्धालु घायल, गोपालगंज में हादसा, पटना गुरुद्वारा से लौट रहे थे सभी
गोपालगंज हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Sep 2021 02:10 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाने के सोनवर्षा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में 16 सिख श्रद्धालु जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। जख्मी सिख श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद बरौली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। इसके बाद दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लखनऊ से सिख श्रद्धालु पटना साहिबा में स्थित गुरुद्वारे में सेवा करने के लिए गए थे। सेवा करने के बाद पांच वाहनों पर सवार होकर सभी सेवादार वापस लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान 30 सेवादारों से भरी एक गाड़ी बरौली थाने के सोनवर्षा गांव के समीप जैसे ही पहुंची की ट्रक से टकरा गई। इसमें करीब 16 सेवादार जख्मी हो गए। पीछे से दूसरी वाहन पर सवार सिख श्रद्धालु घायलों को अस्पताल में लेकर गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं यशविंद्र सिंह नामक श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें