ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारअच्छी खबर: पटना से इन आठ शहरों के लिए होंगे 29 जोड़ी विमान सेवा

अच्छी खबर: पटना से इन आठ शहरों के लिए होंगे 29 जोड़ी विमान सेवा

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद हवाई यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है। यात्रियों की डिमांड को देखते हुए विमानन कम्पनियों ने भी विमानों की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी है। अनलॉक वन के आरंभ में...

अच्छी खबर: पटना से इन आठ शहरों के लिए होंगे 29 जोड़ी विमान सेवा
पटना, हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Jul 2020 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद हवाई यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है। यात्रियों की डिमांड को देखते हुए विमानन कम्पनियों ने भी विमानों की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी है। अनलॉक वन के आरंभ में जहां पटना एयरपोर्ट से कुल 24  विमानों की संख्या थी वहीं ताजा शेड्यूल के अनुसार अब कुल 29 जोड़ी यानी 58 विमान पटना एयरपोर्ट पर आवाजाही करेंगे। 

नए शेड्यूल के अनुसार  पटना से दी दिल्ली के लिए अब कुल 12 जोड़ी विमान उड़ान भरेंगे। हैदराबाद के लिए तीन, मुंबई के लिए चार, बंगलुरू के लिए पांच जोड़ी विमान होंगे। वहीं कोलकाता के लिए दो जोड़ी  और रांची, अहमदाबाद, चेन्नई के लिए एक जोड़ी विमानों की आवाजाही होगी। कुल मिलाकर पटना से कुल आठ शहरों के लिए होंगे 29 जोड़ी विमान उड़ान भरेंगे। 

एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से जारी नए शिड्यूल में स्पाइस जेट की ओर से 3, इंडिगो की ओर से 4 तथा एयर इंडिया की तरफ से 1 नए विमानों के उड़ान की शुरूआत कर दी गई है। ताजा शिड‌यूल के मुताबिक इंडिगो ने हैदराबाद पटना हैदराबाद की नई उड़ान शुरू की है। 6ई 6851 नंबर फ्लाइट सप्ताह में चार दिन हैदराबाद से शाम 5.20 बजे पटना पहुंचेगी और 6 बजे वापस हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी। यह विमान वाया रांची उड़ान भरेगी। 

इंडिगो की दिल्ली के लिए 6ई 2614 दिल्ली रात 9.05 बजे पहुंचेगी और 9.55 बजे वापस दिल्ली के लिए 6ई 2724 बनकर उड़ान भरेगी। इसी तरह चेन्नई 6ई 183 दिन में 3.30 बजे पटना लैंड करेगी और शाम 4 बजे वापस चेन्नई के लिए विमान संख्या 6 ई 757 बनकर उड़ जाएगी। इसी तरह 6ई 154 हैदराबाद से दिन में 1 बजे पटना पहुंचेगी और 1.40 बजे वापस हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी। 

एयर इंडिया की ओर से हैदराबाद व बेंगलुरु के लिए नई विमान सेवा शुरू की गई है। एआई 567 हैदराबाद से शनिवार को तथा मंगलवार को चेन्नई से उड़ान भरकर शाम 6.45 पटना पहुंचेगी और रात 8.15 बजे वापस लौटेगी। एयर इंडिया की तरफ से ही एआई 573 बेंगलुरु से 8 बजे सुबह उड़ान भरेगी और 10.05 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से दिन 11 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.35 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें