ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहारसुनहरा मौकाः डाक विभाग में बम्पर बहाली, कहां करें आवेदन, क्या है अंतिम तिथि; यहां से जानें

सुनहरा मौकाः डाक विभाग में बम्पर बहाली, कहां करें आवेदन, क्या है अंतिम तिथि; यहां से जानें

देशभर में डाक विभाग ने कुल 40,889 पदों के लिए भर्ती निकाली है। 10वीं पास अभ्यर्थी ग्रामीण डाक सेवकों के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं

सुनहरा मौकाः डाक विभाग में बम्पर बहाली,  कहां करें आवेदन, क्या है अंतिम तिथि; यहां से जानें
Sudhir Kumarहिंदुस्तान,पटनाSun, 29 Jan 2023 08:44 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

नौकरी के लिए मेहनत कर रहे युवाओं के लिए अहम खबर है। डाक विभाग ने उनके लिए सुनहरा मौका ऑफर किया है। विभाग में भारी संख्या में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। बिहार में भी 1461 पद दिए गए हैं। सबसे ज्यादा पद बगल के राज्य उत्तर प्रदेश में हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा इसमें आवेदन कर अपना भाग्य आजमा सकते हैं।

क्या है न्यूनतम योग्यता

देशभर में डाक विभाग ने  कुल 40,889 पदों के लिए भर्ती निकाली है। 10वीं पास अभ्यर्थी ग्रामीण डाक सेवकों के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र 16 फरवरी तक अपना आवेदन कर सकते हैं। सबसे अधिक 7987 पद उत्तर प्रदेश सर्किल में है। वहीं बिहार से 1461 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

 बिहारः 10 लाख नौकरी देने के वादे को निभाएगी सरकार, डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा- प्रक्रिया को बेहतर बना रहे हैं 

यहां करें आवेदन 

अभ्यर्थी  नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। उन्हें  indiapostgdsonline. gov. in पर जाकर आवेदन दाखिल करना होगा। भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेधा के आधार पर होगा। मेधा के आधार पर सिर्फ 10वीं में प्राप्ताकों को देखते हुए चयन किया जाएगा। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक के पद भरे जाएंगे। 

अनिवार्य पढ़ाई

डाक विभाग ने भर्ती के लिए पढ़ाई का मापदंड भी तय किया है। दसवीं की परीक्षा में गणित, स्थानीय भाषा के साथ साथ अंग्रेजी में पास होना अनिवार्य है। जो आवेदक इस योग्यता को पूरा नहीं करेंगे उन्हें मौका नहीं मिलेगा। गणित अंग्रेजी नहीं जानने वालों को नौकरी नहीं मिलेगी।

कोटिवार पदों की संख्या इस प्रकार है

वर्ग        पद

सामान्य 18122

ओबीसी 8285

एससी 6020

एसटी 3476

ईडब्ल्यूएस 3955

पीडब्ल्यूडी 292

पीडब्ल्यूडीबी 290

पीडब्ल्यूडीसी 362

पीडब्ल्यूडीडीई 87
 

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News