दरभंगा में सरेशाम बड़ी वारदात, स्वर्ण व्यवसायी को थप्पड़ मारकर 12.5 लाख की लूट
दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में शिवनगरघाट-रूपनगर ग्रामीण सड़क पर सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी से बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट कर 12.5 लाख रुपए के जेवरात लूट लिये।

दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में शिवनगरघाट-रूपनगर ग्रामीण सड़क पर सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी से बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट कर 12.5 लाख रुपए के जेवरात लूट लिये। इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी रूपनगर गांव के भोला प्रसाद वर्मा के पुत्र विजय वर्मा हैं।
घटना के बाद थाना पहुंचे व्यवसायी ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे वे शिवनगरघाट स्थित अपनी जेवरात की दुकान को बंद कर रोज की तरह झोले में जेवरात रखकर बाइक से गांव जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने शिवनगरघाट व रूपनगर के बीच सुनसान जगह पर बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। उसके बाद एक बदमाश बाइक से उतरकर मुंह पर थप्पड़ मारते हुए झोला छीनकर बेनीपुर की ओर भाग गया।
व्यवसायी ने बताया कि लूटे गये जेवरात में करीब 10 लाख का सोना व आठ किलो चांदी के जेवरात सहित दिनभर की बिक्री के नगद छह हजार रुपये थे। मालूम हो कि गत 11 सितंबर को भी बेनीपुर के किराना व्यवसायी के कलेक्शन कर्मी से अपराधियों ने सिसौनी के पास पिस्टल के बल पर छह लाख 48 हजार रुपए लूट लिये थे। इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। दूसरी घटना से स्थानीय व्यवसायी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
