सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को बचाने की सजा भगवान ठाकरे को दे रहा है; बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का बयान
बीजेपी प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बेबस बेटी दिशा सालियान और बिहारी बेटे सुशांत सिंह राजपूत की नृशंस मौत को अंजाम देकर सरकारी संरक्षण में जिस तरह सबूत मिटाया गया उसकी आह लगनी थी।

इस खबर को सुनें
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रदेश प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि सुशांत के हत्यारों को ईश्वर उचित सजा देगा। फर्जी शिवसेना का खात्मा तय है। बिहार के लोग सुशांत के हत्यारों को कभी माफ नहीं करेंगे।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि बेबस बेटी दिशा सालियान और बिहारी बेटे सुशांत सिंह राजपूत की नृशंस मौत को अंजाम देकर सरकारी संरक्षण में जिस तरह सबूत मिटाया गया उसकी आह लगनी थी। पिता उद्धव ठाकरे, पुत्र आदित्य ठाकरे और भोंपू संजय राऊत को ईश्वर सजा देगा। एक अन्य ट्वीट में बीजेपी नेता ने लिखा है कि सबूत मिटाया, भाग्य कैसे मिटाओगे। सीबीआई भले सबूत न जुटाये और कोर्ट भले न्याय न दें, ईश्वर जरूर न्याय देगा। दावे से कहता हूँ कि बाप-बेटे- भोंपू का नार्को टेस्ट हो जाय तो दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का सच सामने आ जाएगा।