Hindi Newsबिहार न्यूज़girl give a letter to chirag paswan in patna video viral

प्लीज कॉल करिएगा, चिराग पासवान को सबके सामने लेटर थमा बोली लड़की; क्या बोले सांसद

एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा कि इस लड़की ने खुद को चिराग पासवान का फैन बताते हुए उन्हें एक चिट्ठी थमाई और उत्साह के साथ कहा कि वो उन्हें जरूर फोन करें। इसपर सांसद ने भी प्रतिक्रिया दी है। 

प्लीज कॉल करिएगा, चिराग पासवान को सबके सामने लेटर थमा बोली लड़की; क्या बोले सांसद
Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 4 Aug 2024 08:30 AM
हमें फॉलो करें

केंद्रीय मंत्री और बिहार के हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान को एक लड़की ने सबके सामने लेटर दिया और फिर उनसे फोन करने का आग्रह किया है। चिराग पासवान और लड़की के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल इस लड़की ने खुद को चिराग पासवान का फैन बताते हुए उन्हें एक चिट्ठी थमाई और उत्साह के साथ कहा कि वो उन्हें जरूर फोन करें। इसपर सांसद ने भी प्रतिक्रिया दी है। 

दरअसल पटना में चिराग पासवान पत्रकारों के सवालों का सामना कर रहे थे। इस दौरान वहां कई मीडिया कर्मी और सांसद के सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे। जो वीडियो सामने आय़ा है उसनें नजर आ रहा है कि अपनी गाड़ी में बैठे चिराग पासवान जैसे ही मीडिया के सवालों का जवाब देना शुरू करते हैं, इसी दौरान भीड़ के बीच एक लड़की जोर से आवाज लगा कर कहती है, 'सर मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं। मैं आपकी सबसे युवा फैन हूं। सर, प्लीज इसे कबूल कर लीजिए।

इसके बाद चिराग पासवान जवाब देते हैं थैक्यू बेटा...। इसके बाद लड़की एक खत सांसद की तरफ बढ़ाते हुए कहती है कि कृपया कर इसे कबूल कर लीजिए...मैं आपके फोन का इंतजार करूंगी...सर प्लीज मुझे आप फोन करिएगा। इसके जवाब में चिराग पासवान लगातार लड़की को कहते हैं...ओके बेटा।'

चिराग पासवान और उनके फैन का यह वीडियो काफी चर्चा में है। पटना में चिराग पासवान से कोटा के अंदर कोटा से जुड़ा सवाल पूछा गया था। इसी दौरान सांसद की एक फैन ने बीचे में ही टोका और अपनी बात रखी। बताया जा रहा है कि जो खत लड़की ने चिराग पासवान को थमाया उसमें मोबाइल नंबर लिखा हुआ था और उसने सांसद से अपील की है कि वो उन्हें फोन या मैसेज जरूर करें। 

आपको बता दें कि चिराग पासवान ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोटे में कोटे को लेकर दिए गए फैसले पर अपनी असहमति जताई है और यह भी कहा है कि वो इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका अदालत में दायर करेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें