Hindi Newsबिहार न्यूज़gaya student death in china relatives pleaded with government to bring dead body

चीन में पढ़ाई करने गये बिहार के छात्र की मौत, परिजनों ने शव को लाने के लिए सरकार से लगाई गुहार

चीन के तेनजिन फॉरनेर यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडी की पढ़ाई कर रहे गया के छात्र (20 वर्षीय) नागसेन अमन की संदेहास्पद मौत हो गयी। गुरुवार की रात यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से छात्र के...

Malay Ojha गया हिन्दुस्तान टीम, Sun, 1 Aug 2021 06:56 PM
share Share
Follow Us on
चीन में पढ़ाई करने गये बिहार के छात्र की मौत, परिजनों ने शव को लाने के लिए सरकार से लगाई गुहार

चीन के तेनजिन फॉरनेर यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडी की पढ़ाई कर रहे गया के छात्र (20 वर्षीय) नागसेन अमन की संदेहास्पद मौत हो गयी। गुरुवार की रात यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से छात्र के परिजन को मौत की सूचना दी गयी। इसके बाद से गया पुलिस लाइन के समीप अंबेडकर नगर स्थित अमन के घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

घटना के दो दिन गुजरने के बाद भी चाइना में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से पीड़ित परिवार को अबतक सहयोग नहीं मिल सका है। पार्थिव शव को चाइना से मंगवाने की कोशिश परिजन कर रहे हैं। लेकिन सरकार व प्रशासन के स्तर से जो पीड़ित परिवार को सहयोग मिलना चाहिए वो नहीं मिल रहा है। इस घटना की जानकारी के बाद सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने भारत सरकार के विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को ट्वीट कर पूरी जानकारी दी है। 

अमन के चाचा भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक डॉ रामकिशोर पासवान व चाइनिज गाइड पंकज पासवान ने बताया कि यूनिवर्सिटी में नामांकन के बाद चार वर्षों का कोर्स करने दिसंबर 2019 में चीन गया था। किसी तरह की समस्या होने पर भी घर में जानकारी दिया करता था। लेकिन अचानक उसकी मौत की मनहूस खबर मिली। घर शव मंगवाने के साथ-साथ अमन के संदेहास्पद मौत की जांच की मांग भी परिजनों ने सरकार व प्रशासन से की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें