ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारराजगीर-गया में सालों भर मिलेगा गंगाजल, सीएम नीतीश 27-28 को करेंगे उद्घाटन; योजना को समझिए

राजगीर-गया में सालों भर मिलेगा गंगाजल, सीएम नीतीश 27-28 को करेंगे उद्घाटन; योजना को समझिए

राज्य के तीनों शहरों राजगीर, गया और बोधगया में हर घर में पीने का पानी उपलब्ध होगा। जून, 2023 तक नवादा शहर में इस योजना का उद्घाटन कर दिया जाएगा। सभी घरों और संस्थानों आदि में गंगाजल की आपूर्ति होगी।

राजगीर-गया में सालों भर मिलेगा गंगाजल, सीएम नीतीश 27-28 को करेंगे उद्घाटन; योजना को समझिए
Sudhir Kumarहिंदुस्तान,पटनाSat, 19 Nov 2022 06:31 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगाजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन 27 नवंबर को राजगीर में तथा गया-बोधगया में 28 नवंबर को करेंगे। जल संसाधन मंत्री संजय झा ने यह जानकारी दी। जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि बिहार के लिए यह सबसे बड़ी परियोजनाओं में एक होगी। देश में इस तरह की परियोजना और कहीं नहीं है। चार माह पानी जमा होगा और सालों भर उसका सदुपयोग किया जाएगा। 

मंत्री संजय ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत राज्य के तीनों शहरों राजगीर, गया और बोधगया में हर घर में पीने का पानी उपलब्ध होगा। जून, 2023 तक नवादा शहर में इस योजना का उद्घाटन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी घरों और संस्थानों आदि में भी गंगाजल की आपूर्ति होगी।

इसे भी पढ़ें-  बिहार RJD अध्यक्ष की छुट्टी करेंगे लालू ? जगदानंद बोले- मुझे पता नहीं, सिद्दीकी बोले- वो बने रहेंगे

 

मुख्यमंत्री लेते रहे प्रगति का जायजा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं कई बार जाकर इस योजना की प्रगति का जायजा लेते रहे हैं। इस योजना के तहत हर साल बारिश के मौसम में चार माह गंगा के पानी को एकत्र  किया जाएगा और सालों भर इस पानी को स्वच्छ कर पेयजल के रूप में आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि गया में जहां पर टैंकर से पानी की उपलब्धता करायी जाती थी, वहां अब घरों में नल से जल की आपूर्ति होगी, यह बहुत बड़ी बात होगी। 

बिहार के नालंदा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल गिरने से दो लोगों की मौत

 

बिहटा एयरपोर्ट पर दे दी गई 108 एकड़ जमीन, एक भी ईंट नहीं जुड़ा

जदयू के प्रदेश मुख्यालय में ‘‘कार्यकर्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री’’ कार्यक्रम में जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी एवं विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहटा हवाई अड्डे के लिए केंद्र द्वारा मांगी गई 108 एकड़ जमीन दे दी गयी है पर आज तक वहां एक ईंट रखने की भी शुरुआत नहीं की गयी है। 


इसी प्रकार पूर्णिया में भी भूमि उपलब्ध करा दी गयी है, साथ ही राज्य सरकार ने वहां हाई-वे से रोड कनेक्टिविटी कर देने को भी कहा है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को उप चुनाव में जदयू का पूर्ण समर्थन रहेगा। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कुढ़नी उपचुनाव में एआईएमआईएम या वीआईपी के प्रत्याशी से कोई फर्क नहीं पड़ने का दावा करते हुए कहा कि वहां जदयू प्रत्याशी एक बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें