Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Four arrested for pelting stones on Rajdhani and Awadh Assam told why they attacked the train

राजधानी और अवध-असम पर पत्थरबाजी करने वाले 4 गिफ्तार; बताया- ट्रेन पर क्यों किया हमला

बुधवार को राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना हुई। शुक्रवार को उसी रूट पर अवध असम एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई। इस घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी ने तुर्की-कुढ़नी रेलखंड पर अभियान चलाया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान,वरीय संवाददाता, मुजSat, 20 July 2024 01:15 AM
share Share

बिहार में राजधानी एक्सप्रेस और अवध-असम एक्सप्रेस पर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी हरकत में आ गयी है। गुरुवार की शाम से लेकर देर रात के बीच दोनों ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने के आरोपी चार युवकों को मुजफ्फरपुर के तुर्की से गिरफ्तार किया है। सभी ने नशे की हालत में ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने की बात कबूली है। इसके बाद आरपीएफ ने चारों को शुक्रवार को सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरातस में भेज दिया। इसकी पुष्ट आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक भरत कुमार ने की है। 

बुधवार को राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना हुई। फिर शुक्रवार को उसी रूट पर अवध असम एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई। इस घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी ने तुर्की-कुढ़नी रेलखंड पर अभियान चलाया। इस दौरान अवध असम पर पत्थरबाजी कर भाग रहे तुर्की के वार्ड नंबर दो निवासी सज्जन कुमार को दबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ लाइन किनारे बैठकर नशापान करता है। गुरुवार को भी नशा किया। इस दौरान एक ट्रेन गुजर रही थी, जिसपर रेलवे लाइन से ही पत्थर उठाकर चला दिया। संयुक्त छापेमारी टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत कुमार, दारोगा गोकुलेश पाठक, प्रधान आरक्षी शंभुनाथ साह, सिपाही रितेश कुमार और एलबी खान के अलावा जीआरपी के पदाधिकारी व जवान शामिल थे।

बुधवार को राजधानी पर की थी पत्थरबाजी

इधर, अभियान के दौरान ही मुखबिर खास की सूचना पर तुर्की रेलखंड पर बिजली पोल संख्या 39/04 के समीप टीम पहुंची। उनलोगों को देखकर रेल लाइन पर बैठे युवक भागने लगे। इनमें से तीन को संयुक्त टीम ने दबोच लिया। प्रारंभिक पूछताछ में युवकों की पहचान तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की बड़कुरबा वार्ड एक के संजीव कुमार, अंकित कुमार और अजय पासवान के रूप में की गयी। इन युवकों ने भी टीम को बताया कि रेल लाइन पर नशा का सेवन किये थे। इसके बाद आम खाने की इच्छा हुई तो आम तोड़ने के लिए रेलवे लाइन से पत्थर उठाकर चलाया। इस दौरान गुजर रही ट्रेन पर जाकर लगा। यह घटना बीते बुधवार की बताई।

गिरफ्तारी की खुन्नस में कर रहे पत्थरबाजी 

जानकारी के मुताबिक, बीते सप्ताह रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन से मोबाइल छिनतई की घटना के बाद आरपीएफ ने तीन से अधिक शातिरों को पकड़ा। इसी की खुन्नस में उनके साथियों ने ट्रेनों पर पत्थरबाजी की। अब पुन: आरपीएफ व जीआरपी रेल सेक्शन में पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें