बिहार में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
पूर्णिया में कसबा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। मौके पर पुलिस पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पूर्णिया जिले में कसबा नगर परिषद के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अवधेश यादव की बुधवार की देर शाम करीब नौ बजे अज्ञात अपराधकर्मियों ने उनके घर के आगे उन्हें गोली मारी। गंभीर स्थिति में उसे इलाज हेतु मैक्स सेवन अस्पातल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर घटना की खबर से समूचे कसबा नगर में दहशत का माहौल हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व नप अध्यक्ष हर रोज की तरह घर के दरबाजे के पास टहल रहा था कि अचानक पीछे से एक अपराधी पैदल आया और उसे गोली मारकर भाग निकला।
पूरी वारदात सीसीटीवी कैंमरे में कैद हो गया है। सूचना पर कसबा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच तहकीकात में लग गयी है। वहीं पूर्व नप अध्यक्ष को गंभीर स्थिति में मैक्स सेवन अस्पातल में भत्ती करवाया गया है। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरा कसबा नगर क्षेत्र में दहशत का माहौल छा गया है।
घटना को लेकर अभी तक पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर अपराधियों ने किस दुशमनी से उनकी गोली मारकर हत्या की है। वहीं थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी ने बताया कि मामले को लेकर तहकीकात की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद से परिजन स्तब्ध हैं। अभी घटना के बारे में कोई कुछ नहीं बता पा रहे हैं।