ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकोहरे की मार: हावड़ा-देहरादून, हावड़ा-कुंभा एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें तीन महीने के लिए रद्द, देखें लिस्ट

कोहरे की मार: हावड़ा-देहरादून, हावड़ा-कुंभा एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें तीन महीने के लिए रद्द, देखें लिस्ट

कोहरे के कारण रेलवे पहले एक दिसंबर से अगले वर्ष की 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द व कुछ ट्रेनों के परिचालन दिनों में कमी कर चुका है। रेलवे ने 10 और ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द कर दिया है

कोहरे की मार: हावड़ा-देहरादून, हावड़ा-कुंभा एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें तीन महीने के लिए रद्द, देखें लिस्ट
Sudhir Kumarहिंदुस्तान,पटनाSat, 19 Nov 2022 05:42 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ट्रेनों के परिचालन पर मौसम की मार पड़ने लगी है। कोहरे के कारण रेलवे पहले ही एक दिसंबर से अगले वर्ष की 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन दिनों में कमी कर चुका है। रेलवे की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक रेलवे ने अब 10 और ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द कर दिया है। वहीं 10 ट्रेनों के परिचालन दिनों में कमी की गई है।

ये ट्रेनें पूर्णतः रद्द रहेंगी

1. नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस    - 01.12.22 से 26.02.23 तक
2.मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस    - 03.12.22 से 28.02.23 तक
3.कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस    - 03.12.22 से 28.02.23 तक
4.अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस    - 05.12.22 से 02.03.23 तक
5.कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस - 04.12.22 से 26.02.23 तक
6.अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस - 06.12.22 से 28.02.23 तक
7.हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस        - 01.12.22 से 27.02.23 तक
8.देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस        - 02.12.22 से 28.02.23 तक
9.कामाख्या-गया एक्सप्रेस        - 05.12.22 से 27.02.23 तक
10.गया-कामाख्या एक्सप्रेस        - 06.12.22 से 28.02.23 तक

इसे भी पढ़ें- खाद पर बिहार और केंद्र में ठनी, नीतीश के मंत्री बोले- हमारी इमेज खराब हो रही, मांडविया बोले- कहीं किल्लत नहीं 


इन ट्रेनों के परिचालन दिनों में कमी 

एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार रद्द रहेगा

12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल, गुरु एवं शनिवार को रद्द
12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द
22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द
22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरुवार को रद्द
12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल एवं गुरुवार को रद्द
12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं शुक्रवार को रद्द
13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस - प्रत्येक रविवार को रद्द
13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द
15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक शनिवार को रद्द
15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़  अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें