ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारपूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ान, घाटे का हर्जाना भी देगी सरकार; बोले केंद्रीय मंत्री

पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ान, घाटे का हर्जाना भी देगी सरकार; बोले केंद्रीय मंत्री

पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ानें शुरू होंगी। और तीन साल तक घाटे का हर्जाना केंद्र सरकार भरेगी। ये बात केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं।

पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ान, घाटे का हर्जाना भी देगी सरकार; बोले केंद्रीय मंत्री
Sandeepहिन्दुस्तान संवाददाता,पूर्णियाSun, 24 Dec 2023 12:15 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पूर्णिया में संवाददाताओं से कहा कि पीएम मोदी की गारंटी वाली सरकार में देश की चौमुखी उन्नति हो रही है। पीएम की सोच है कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज पर चढ़ेगा। पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर काम जारी है। यहां से जल्द उड़ान शुरू होने वाली है। उड़ान योजना के तहत केन्द्र सरकार तीन सालों तक क्षति पूर्ति भी देती है। अगर पूर्णिया में एयरलाइन में 50 सीट है और पांच सीट पर यात्री मिले शेष सीट पर यात्री नहीं हैं तो इसकी क्षतिपूर्ति भी केन्द्र सरकार देगी। यह तीन सालों तक होगा। पूर्णिया सर्किट हाउस में देर शाम वह ये बातें प्रेस कान्फ्रेंस में बोल रहे थे।

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट विकसित भारत संकल्प यात्रा तहत शनिवार को पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने पूर्णिया पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि एनएच का जाल बिछाया जा रहा है। जिले के गांवों के लोगों के बीच सड़क, राशनी, पानी सभी मामले में स्थिति बदली है। देश का पिछले नौ सालों में कितना कायाकल्प हुआ है। विकसित भारत यात्रा में क्या काम हो रहा है। पी एम जन धन योजना, पीएम सुरक्षा योजना, पीएम आवास योजना, किसान योजना है। सबसे बड़ी योजना जल जीवन मिशन के अंदर काम हो रहा है। इस मामले में केन्द्र सरकार की ओर से अलग अलग जगहों पर बड़ी राशि यानी एक हजार से लेकर कई हजार करोड़ तक की राशि दी जा रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पानी के बिना जीवन नहीं हो सकता है। इसलिए जल के मामले में भी काम हो रहा है। यानी हर योजना आम जनता तक पहुंचे। ऐसी सोच के साथ काम हो रहा है। आने वाले समय में तीसरी शक्ति बन जायेंगे। 2047 में विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनेगी। जिसकी नींव आज ही रख दी गई है। मोदी की सरकार में हम शक्ति शाली हुए हैं। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, मनोज सिंह जुनियर आदि मौजूद थे।