Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Flight service from Bihar Bhagalpur soon Nitish Kumar government minister gave deadline

बिहार के भागलपुर से विमान सेवा जल्द, नीतीश कुमार के मंत्री ने बता दिया डेडलाइन

सिल्क सिटी के रूप में विश्व भर में विख्तात बिहार के भागलपुर से एयर सेवा का इंतजार हर किसी को है। काफी समय से इसके लिए सरकार के स्तर से काम किए जा रहे हैं। 4 से 5 माह में सेवा शुरू हो जाएगी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 4 July 2024 02:12 AM
share Share

सिल्क सिटी के रूप में विश्व भर में विख्तात बिहार के भागलपुर से एयर सेवा का इंतजार हर किसी को है। काफी समय से इसके लिए केंद्र और राज्य की सरकारों के स्तर से काम किए जा रहे हैं। हवाई सेवा से लिए भागलपुर में जनता की ओर से अभियान भी चलाया जा रहा है। इस बीच नीतीश सरकार के  श्रम संसाधन विभाग सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हवाई अड्डा से 35-36 सीटर कनेक्टिंग फ्लाइट उड़ाने की योजना है। इसको लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसके अध्यक्ष वह खुद होंगे। उनकी अध्यक्षता में ही हवाई सेवा शुरू करने की कवायद की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें चार से पांच माह का वक्त लगेगा।

मंत्री संतोष कुमार सिंह ने  बुधवार शाम को ये बातें समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में विभागीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। उनहोंने कहा कि कनेक्टिंग फ्लाइट से कोलकाता व पटना जाना आसान हो जाएगा। इसके लिए डीएम को हवाई अड्डा के रनवे की मरम्मत, चहारदीवारी, दफ्तर, लाउंज आदि दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें चार-पांच माह का वक्त लगेगा। मंत्री ने कहा कि बड़े हवाई अड्डा की जमीन चयन से लेकर अन्य स्वीकृति का काम भी प्रशासन के स्तर से किया जा रहा है। वे केबिनेट की बैठक में अन्य सुविधाओं पर जिले की बात रखेंगे। बता दें कि आपका अखबार ‘हिन्दुस्तान’ पिछले कई दिनों से ‘भागलपुर मांगे हवाई सेवा’ अभियान चला रहा है। जिसका असर अब दिखने लगा है। प्रेस वार्ता में मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, एमएलसी विजय कुमार सिंह, विधायक ई. शैलेंद्र, पवन कुमार यादव, ललन पासवान, ललित नारायण मंडल आदि मौजूद रहे।

डीएम ने घटा दिया था लैंडिंग चार्ज

भागलपुर में हवाई सेवा की कवायद लंबे समय से चल रही है। अप्रैल 2024 में डीएम डा. नवल किशोर चौधरी ने एयर टैक्सी चलाने का प्रस्ताव दिया था। 2017 में तत्कालीन डीएम ने हवाई सेवा शुरू करने के लिए लैंडिंग चार्ज 68 हजार से घटाकर 7 हजार कर दिया था। अब जिले के प्रभारी मंत्री की घोषणा से लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें