बक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में 6 की मौत, दो अस्पताल में भर्ती, जहरीली शराब पीने की आशंका
बक्सर जिले के मुरार थाने के अमसारी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 6 लोगों की बुधवार की देर रात में मौत हो गई। वहीं दो लोग बीमार हैं, जिनका इलाज निजी व सरकारी अस्पताल में चल रहा है। गांव वाले...

इस खबर को सुनें
बक्सर जिले के मुरार थाने के अमसारी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 6 लोगों की बुधवार की देर रात में मौत हो गई। वहीं दो लोग बीमार हैं, जिनका इलाज निजी व सरकारी अस्पताल में चल रहा है। गांव वाले जहरीली शराब पीने से मौत होने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, डीएम अमन समीर ने बताया कि जहरीला पदार्थ का सेवन करने से मौत होने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच चल रही है।
बताया गया है कि बुधवार की रात में गांव में ही एक जगह पार्टी हुई थी, जहां पर गांव के कई लोगों ने शराब पी थी। वहां से शराब पीकर आने के बाद सबसे पहले आनंद सिंह की तबीयत खराब हुई। इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन डुमरांव के अस्पताल में पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई।
इनके अलावा मीकू सिंह, शिवमोहन यादव, भुंगु सिंह, सीखू मुसहर की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अभी गांव में कैंप कर रहे हैं। बताया गया है कि दो लोग जो बीमार हैं उनका इलाज सदर अस्पताल व शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
Bihar: Around six people died in Amsari village, Buxar last night under mysterious circumstances. Police investigation has begun.
— ANI (@ANI) January 27, 2022
"This happened due to spurious liquor. What is the admn doing? If there is a liquor ban, how are they getting it?" relatives of the deceased say. pic.twitter.com/MRZjLRj8iF
मृतक के एक रिश्तेदार ने कहा, 'यह जहरीली शराब के कारण हुआ है। प्रशासन क्या कर रहा है? अगर शराबबंदी है, तो उन्हें शराब कैसे मिल रही है?' पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले सारण जिले में संदिग्थ स्थिति में 17 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इलाजरत एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी भी चली गयी थी। स्थानीय लोगों ने जहरीली शराब से मौत की बात कही थी। वहीं जिला प्रशासन का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि डीएम राजेश मीणा ने कहा था कि शराब से मौत से इनकार नहीं है।