ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपटना में मुखिया प्रत्याशी और पुलिस में झड़प, फायरिंग व पथराव, एक की मौत, इंसपेक्टर का पैर टूटा, SHO का फटा सिर

पटना में मुखिया प्रत्याशी और पुलिस में झड़प, फायरिंग व पथराव, एक की मौत, इंसपेक्टर का पैर टूटा, SHO का फटा सिर

पंचायत चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रचार वाहन पर लगे लाउडस्पीकर जब्त करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। इसको लेकर शुक्रवार को धनरुआ के मोरियावां मुसहरी गांव के समीप पुलिस और मुखिया प्रत्याशी समेत समर्थकों...

पटना में मुखिया प्रत्याशी और पुलिस में झड़प, फायरिंग व पथराव, एक की मौत, इंसपेक्टर का पैर टूटा, SHO का फटा सिर
पटना हिन्दुस्तान टीमFri, 22 Oct 2021 08:44 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पंचायत चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रचार वाहन पर लगे लाउडस्पीकर जब्त करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। इसको लेकर शुक्रवार को धनरुआ के मोरियावां मुसहरी गांव के समीप पुलिस और मुखिया प्रत्याशी समेत समर्थकों में हिंसक झड़प हो गई। स्थिति नियंत्रित करने को पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो ग्रामीण पुलिस पर टूट पड़े। ग्रामीणों के पथराव करने पर पुलिस जान बचाकर भाग खड़ी हुई। बाद में दलबल संग पुलिस गांव में फ्लैग मार्च करने पहुंची तो गोलबंद ग्रामीण पुलिस वालों से भिड़ गए। इसी बीच पथराव व फायरिंग शुरू हो गई। गोली लगने से जहां मारियावां के रोहित कुमार उर्फ लल्लू (25) की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य ग्रामीण विजिन्द्र कुमार, मिलन कुमार व नीरज कुमार गोली लगने से घायल हो गए। इनमें विजिन्द्र व मिलन को पीएमसीएच भेजा गया है। देर रात शव कब्जे में लेने के लिए पुलिस गांव पहुंच गई थी।

मसौढ़ी सर्किल इंस्पेक्टर का पैर टूटा

उधर, पथराव में मसौढ़ी सर्किल इंस्पेक्टर श्रीराम कुमार का पैर टूट गया। धनरुआ थाना प्रभारी राजू का सिर फट गया है, जबकि मसौढ़ी थानाध्यक्ष रंजीत रजक के घुटने में गंभीर चोट आई है। पथराव में एक दर्जन से अधिक पुलिस वाले जख्मी हो गए हैं। पुलिस व ग्रामीणों के बीच 50 राउंड से अधिक गोली चलने की बात सामने आयी है। घटना के बाद से कई थानों की पुलिस फोर्स गांव में कैंप कर रही है। रोहित पुलिस की गोली से मरा है या नहीं, पुलिस ने  इसे जांच का विषय बताया है। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की गोली से ही उसकी मौत हुई और तीन जख्मी भी हुए हैं।  

डीएम ने दिए जांच के आदेश

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने फायरिंग व युवक की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। एसडीपीओ व डीएसपी से रिपोर्ट मांगी है। डीएम ने बताया कि मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मतदान के दो दिन पहले ऐसी घटना से विधि व्यवस्था का संकट हो सकता है। इसीलिए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। 

पथराव और फायरिंग  मामले की छानबीन की जा रही है। रोहित नाम के शख्स की गोली लगने से मौत हुई है। तफ्तीश के बाद ही यह पता चलेगा कि रोहित की मौत किसकी गोली लगने से हुई है। कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -जितेंद्र कुमार, एसपी सिटी पूर्वी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें