दिवाली और छठ स्पेशल ट्रेनों में भी टिकट के लिए मारामारी, वंदे भारत और राजधानी में सीटें खाली नहीं
बिहार में अधिकतर लोग दिवाली से पहले घर आते हैं और छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के बाद परिवार सहित वापस लौटते हैं। दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों में टिकट के लिए ज्यादा मारामारी है।
दिवाली और छठ की त्योहारी भीड़ में विभिन्न राज्यों से बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या के लिहाज से स्पेशल ट्रेनें भी कम पड़ रही हैं। नियमित ट्रेनों में कहीं भारी वेटिंग तो कहीं रिग्रेट का बोर्ड टंगा है। आलम यह है कि नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा होते ही बुकिंग की मारामारी मच जा रही है। दिवाली से पहले आने वाली भीड़ ने ट्रेन के हर श्रेणी में वेटिंग लिस्ट बढ़ा दी है। हाल ही में रेलवे ने नई दिल्ली पटना राजधानी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की लेकिन इस ट्रेन में अब वेटिंग में टिकट मिल रहा है। नई दिल्ली पटना वंदे भारत स्पेशल का भी यही हाल है।
अधिकतर लोग दिवाली से पहले घर आते हैं और छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के बाद परिवार सहित वापस लौटते हैं। दिल्ली से या दिल्ली होकर सबसे ज्यादा यात्री पटना आते हैं। इससे इस मार्ग पर इन दो ट्रेनों को एक दिन के अंतराल के बजाय रोजाना चलाने की मांग हो रही है।
अक्टूबर-दिसंबर में कुल 60 स्पेशल ट्रेनें
बिहार के विभिन्न स्टेशनों से हर दिन लगभग 525 ट्रेनों की आवाजाही होती है। रेलवे की ओर अक्टूबर से दिसंबर के बीच में लगभग 60 स्पेशल ट्रेनें त्योहारी भीड़ छांटने के चलाई जा रही हैं। यात्रियों का कहना है कि पर्व-त्योहारों में आवाजाही लगभग चार गुनी हो जाती है। ऐसे में ट्रेनों की संख्या भी उसी अनुपात में बढ़ाई जानी चाहिए। बिहार दैनिक यात्री संघ ने भी इस बाबत मांग की है।
इन स्पेशल ट्रेनों से मिलेगी यात्रियों को राहत
यात्रियों की सुविधा के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 04526 सरहिन्द-सहरसा स्पेशल 08, 11, 14 व 17 नवंबर को सरहिन्द से सहरसा के लिए दोपहर 11.25 बजे खुलकर अगले दिन 09.40 बजे हाजीपुर, 10.35 बजे मुजफ्फरपुर, 11.40 बजे समस्तीपुर, 12.45 बजे बरौनी जं., दोपहर 1.15 बजे बेगूसराय, दो बजे खगड़िया, 03.03 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए शाम 4.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
गाड़ी 04525 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल 09, 12, 15 व 18 नवंबर को सहरसा से शाम 7.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.20 बजे अंबाला पहुंचेगी। गाड़ी 04528 सरहिन्द-सहरसा स्पेशल 09, 13, 16 व 19 नवंबर को सरहिन्द से सहरसा के लिए दोपहर 11.25 बजे खुलकर अगले दिन 09.40 बजे हाजीपुर, 10.35 बजे मुजफ्फरपुर, 11.40 बजे समस्तीपुर,12.45 बजे बरौनी जं., दोपहर 1.15 बजे बेगूसराय, 2.00 बजे खगड़िया, 3.03 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए शाम 4.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। गाड़ी 04527 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल 10, 14, 17 एवं 20 नवंबर को सहरसा से 7.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10.20 बजे अंबाला पहुंचेगी।
कटिहार-अमृतसर की परिचालन अवधि में बढ़ोतरी
गाड़ी संख्या 05734/05733 कटिहार-अमृतसर-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में चार फेरे की वृद्धि की गई है। विस्तारित अवधि के बाद गाड़ी सं. 05734 कटिहार-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 04 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल 06 नवंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।