ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारखेती के काम को लेकर भाइयों में हुआ झगड़ा, छोटे ने बड़े को ईंट से पीट-पीटकर मार डाला

खेती के काम को लेकर भाइयों में हुआ झगड़ा, छोटे ने बड़े को ईंट से पीट-पीटकर मार डाला

रोहतास जिले में काम को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खेती के काम को लेकर भाइयों में हुआ झगड़ा, छोटे ने बड़े को ईंट से पीट-पीटकर मार डाला
Jayesh Jetawatहिन्दुस्तान,सासारामSat, 27 Jul 2024 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के रोहतास जिले में आपसी विवाद में एक शख्स ने अपने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात कच्छवां कैथी गांव की है। दोनों भाइयों में खेती के काम को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई। फिर छोटे भाई ने बड़े को ईंट से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। बड़े भाई ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजन में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान कच्छवां कैथी गांव निवासी कामता राम के बेटे राजेश राम के रूप में हुई। हत्या का आरोप राजेश के छोटे भाई अनिल राम पर लगा है। बताया जा रहा है कि बड़ा भाई राजेश राम किसी किसान के खेत में कहकर बिचड़ा करावने नहीं गया था। इसको लेकर उसका अपने छोटे भाई अनिल से झगड़ा हो गया। अनिल बड़े भाई पर गाली-गलौज करने लगा। इस पर दोनों में विवाद हो गया।

गुस्से में आकर ईंट से बड़े भाई राजेश राम को बेरहमी से पीट दिया। आनन-फानन में राजेश को नासरीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया।

बहन को पीटकर किया जख्मी, बचाने आए शख्स को चाकू घोंपा, हत्यारे को उम्रकैद

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी छोटे भाई अनिल को झाखड़ बीघा इलाके से गिरफ्तार कर दिया। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।