घर में बैठकर बारिश का इंतजार कर रहे परिवार पर आई आफत, वज्रपात से दो लोगों की मौत; 5 गंभीर
रोहतास जिले के करगहहर में बुधवार सुबह वज्रपात की वजह से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य लोगों की हालत गंभीर है।
बिहार के रोहतास जिले में बुधवार को एक परिवार पर कुदरती कहर टूट पड़ा। घर में बैठकर बारिश का इंतजार कर रहे एक ही परिवार के लोगों पर आसमान से ठनका गिर गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चाचा और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन पांच अन्य लोग गंभीर झुलस गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं। यह घटना करगहर प्रखंड के खैव देव की है। वज्रपात से घायल हुए पांचों लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह रोहतास समेत आसपास के जिलों में मौसम ने अंगड़ाई ली और बादलों का गरजना शुरू हुआ। परिवार वाले बारिश की आस में बैठे थे, तभी अचानक वज्रपात हुआ और सभी लोग उसकी चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान शंकर राम और उसके भतीजे गोलू राम के रूप में हुई है। वहीं, गुड़िया देवी 32 वर्ष पति धनजी राम , रानी देवी 25 वर्ष पति ऋषि कपूर राम , सिंधु देवी 22 वर्ष पति श्री कृष्णा राम , दुर्गा कुमारी 16 वर्ष पिता शंकर राम , दिव्यांशु कुमारी 12 वर्ष पिता धनजी राम गंभीर रूप से झुलस गए। इनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मौसम विभाग ने बुधवार को रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, सीतामढ़ी, मुजप्फरपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, नालंदा, नवादा, बक्सर और कैमूर जिले में येलो अलर्ट जारी कर ठनका गिरने की चेतावनी भी जारी की है। इस दौरान कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं।