ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारगठबंधन में सब ठीक है? सवाल सुन नीतीश ने तेजस्वी को किया आगे; जानिए डिप्टी सीएम का जवाब

गठबंधन में सब ठीक है? सवाल सुन नीतीश ने तेजस्वी को किया आगे; जानिए डिप्टी सीएम का जवाब

महागठबंधन में क्या सब कुछ आल इज वेल है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने ये सवाल पूछा तो उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सामने खड़ा कर दिया। तेजस्वी ने कहा कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

गठबंधन में सब ठीक है? सवाल सुन नीतीश ने तेजस्वी को किया आगे; जानिए डिप्टी सीएम का जवाब
Malay Ojhaहिन्दुस्तान,पटनाMon, 18 Sep 2023 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

गठबंधन में क्या सब कुछ आल इज वेल है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब सोमवार को पत्रकारों ने ये सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि क्या बात है, क्या दिक्कत है। इसके बाद नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए राज्य के डिप्टी सीएम को मीडिया के सामने खड़ा कर दिया। तेजस्वी ने भी मोर्चा संभाला और कहा कि कहां कोई दिक्कत है भाई। तेजस्वी ने कहा कि हम लोग एक हैं, मजबूत हैं, देशहित और बिहार के हित में लड़ाई लड़ेंगे।

दरअसल, पिछले दिनों देश की राजधानी नई दिल्ली में जी20 की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुलाकात हुई थी। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। राजनीतिक गलियारे में जमकर अटकलबाजी भी होने लगी। इसी को लेकर जब पत्रकारों ने आज सवाल किया तो नीतीश ने जवाब देने के लिए तेजस्वी को आगे कर दिया।

VIDEO: नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी की पकड़ी गर्दन और मीडिया के सामने कर दिया, जानिए पूरा मामला

इससे पहले बिहार में जल्द चुनाव से संबंधित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बारे में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि वे लोग तो पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं। जितना जल्दी चुनाव करा दें उतना अच्छा है, हमलोग तो इंतजार कर रहे हैं। हमलोग हर समय चुनाव के लिए तैयार हैं। भारत सरकार को अधिकार है कि संसद का चुनाव पहले भी करा सकती है।

गौरतलब है कि शनिवार को बिहार दौरे पर आए अमित शाह ने कहा था कि जदयू और राजद का गठबंधन तेल और पानी के समान है, वे आपस में कभी नहीं मिल सकते हैं, इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो ऐसा कहते हैं उन्हें बता दीजिए कि यहां कितना विकास हुआ है। पूरे बिहार का विकास देखिए। बिहार में कितनी अच्छी सड़कें बन गई हैं, पुल बना है। लोगों के हर घर तक नल का जल पहुंच गया। हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है और इसका संचालन बेहतर ढंग से हो रहा है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े