Hindi NewsBihar NewsElectricity worker killed in Vaishali miscreants shot four bullets in his chest
तेजस्वी यादव के करीबी बिजली कर्मचारी की सरेआम हत्या, बदमाशों ने सीने में उतारी चार गोलियां

तेजस्वी यादव के करीबी बिजली कर्मचारी की सरेआम हत्या, बदमाशों ने सीने में उतारी चार गोलियां

संक्षेप: वारदात हाजीपुर-लालगंज मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह हुई। केदार चौक के पास बिजली कर्मचारी अजय तिवारी अपनी किराना दुकान पर पहुंचे। तभी वहां बदमाशों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया।

Sat, 24 Dec 2022 02:37 PMJayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, हाजीपुर
share Share
Follow Us on

बिहार में वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाश बेखौफ होकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला वैशाली जिले का है। जहां एक बिजली कर्मचारी को शनिवार सुबह सरेआम अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। बदमाशों ने कर्मचारी के सीने में एक के बाद एक चार गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का करीबी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

वारदात हाजीपुर-लालगंज मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह हुई। केदार चौक के पास बिजली कर्मचारी अजय तिवारी अपनी किराना दुकान पर पहुंचे। तभी वहां कुछ बदमाश आ गए। उन्होंने सिगरेट मांगी और कुछ ही पल में अजय को गोलियों से छलनी कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। अजय के सीने और सिर में चार-पांच गोलियां लगी हैं। गोली लगने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। 

पत्नी पंचायत समिति सदस्य, खुद तेजस्वी के करीबी

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

अजय तिवारी बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर की पंचायत समिति सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि वह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी थे। उनके बीजेपी नेताओं से भी अच्छे संबंध थे। मृतक मीनापुर राई गांव के रहने थे। साल 2009 में अजय के पिता की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी। 

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। अजय के शव को सदर अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल के बाहर भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।