आठ घंटे तक नहीं आएगी बिजली, पटना के कौन-कौन इलाके प्रभावित; क्या है वजह
जानकारी के मुताबिक, पटना के अशोक राज पथ, पटना मार्केट, जीएम रोड, बाबू टोला, मखनिया कुआं, हीरा पैलेस, अदालत गंज, मौर्या लोक, तारामंडल और काशी पैलेज जैसे अहम इलाकों में बिजली बाधित रहेगी।
राजधानी पटना के कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी दी गई है कि पटना के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। जाहिर है बिजली आपूर्ति बाधित रहने की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा। पेड़ों की छटाई तथा मेंटेनेंस के काम की वजह से यह बिजली आपूर्ति करीब 8 घंटे तक बाधित रहेगी।
इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित
जानकारी के मुताबिक, पटना के अशोक राज पथ, पटना मार्केट, जीएम रोड, बाबू टोला, मखनिया कुआं, हीरा पैलेस, अदालत गंज, मौर्या लोक, तारामंडल और काशी पैलेज जैसे अहम इलाकों में 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक कई इलाकों की बिजली गुल रहेगी।
क्यों हो गई बत्ती गुल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केबल शिफ्टिंग, पेड़ों की छटाई और मेंटेनेंस के काम की वजह से पटना के अहम इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बताया जा रहा है कि एसपी वर्मा रोड में सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक बिजली गुल रहेगी। मखनिया कुआं, जीएम रोड, बाबू टोला, पटना मार्केट, अशोक राज पथ जैसे इलाकों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।