लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में इलेक्शन कमीशन; बिहार समेत 6 राज्यों के गृह सचिव हटाए गए
लोकसभा चुनाव 2024 को पूर्ण निष्पक्षिता स्वच्छता के साथ संपन्न कराने का आश्वासन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिया था। माना जा रहा है कि इसके तहत यह एक्शन लिया गया है।

लोकसभा चुनाव से पहले केद्रीय निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए बिहार के गृह सचिव एस सिद्धार्थ को हटाने का आदेश दिया है। बिहार समेत 6 राज्यों के गृह सचिव हटाए गए है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बिहार के साथ झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश और गुजरात केंद्रीय सचिव को पद से हटा दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 को पूर्ण निष्पक्षिता स्वच्छता के साथ संपन्न कराने का आश्वासन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिया था। माना जा रहा है कि इस रणनीति के तहत केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने यह कदम उठाया है।
लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने के साथ ही बिहार समेत पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सात चरणों मे होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उसके साथ ही इलेक्शन कमिशन फुल एक्शन में है।
बीते 16 मार्च को केंद्रीय चुनाव आयोग ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात साफ कर दिया था कि जो भी अधिकारी तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित हैं, उनको बदला जाएगा। बता दें कि इससे पहले चुनाव आयुक्त राजीव कुमार खुद बिहार दौरे पर आए थे और बारीकी से तमाम चीजों का अध्ययन किया था। एस सिद्धार्थ पर भी इसी के तहत कार्रवाई की गई है। माना जा रहा है कि अभी और अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
आयोग के निर्देश पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ का तबादला करते हुए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया। साथ ही वे मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव जगदीश कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार गृह विभाग के प्रभार में रहेंगे। उनके पास कारा महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
बिहार के गृह सचिव डॉ एस सिद्धार्थ 1991 बैच के इस पदाधिकारी हैं आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग और पीएचडी की उपाधि उन्होंने हासिल की है काफी शांत प्रवृत्ति के सिद्धार्थ तेज दरार आईएएस ऑफिसर के रूप में जाने जाते हैं उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई भी की है इस सिद्धार्थ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव भी हैं बिहार के औरंगाबाद भोजपुरी मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में डीएम रह चुके हैं इसके अलावा बिहार सरकार के कई विभागों में वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर उन्होंने सेवा दी है डॉ एस सिद्धार्थ एक अच्छे पायलट भी हैं अक्टूबर 2023 में उन्होंने विमान उड़ाया था शौकिया तौर पर उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली।