Hindi Newsबिहार न्यूज़Education Minister has sent a proposal to the Central Government to keep teachers separate from the mid-day meal

बिहार में मिड डे मील से हटाए जाएंगे शिक्षक? शिक्षामंत्री ने केन्द्र को भेजा प्रस्ताव

बिहार ने मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) से शिक्षकों को हटाने का प्रस्ताव केंद्र का दिया है। यह प्रस्ताव बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से...

Dinesh Rathour पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो , Sun, 1 Aug 2021 07:56 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में मिड डे मील से हटाए जाएंगे शिक्षक? शिक्षामंत्री ने केन्द्र को भेजा प्रस्ताव

बिहार ने मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) से शिक्षकों को हटाने का प्रस्ताव केंद्र का दिया है। यह प्रस्ताव बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात कर दिया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार में लंबित बिहार की शिक्षा से जुड़े कई मामलों को लेकर विस्तृत विमर्श किया। श्री चौधरी ने मध्याह्न भोजन योजना से शिक्षकों को अलग करने का प्रस्ताव दिया। कहा कि यह स्कूलों में शैक्षणिक माहौल की गरिमा को बरकरार रखने के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि नई शिक्षा नीति के तहत प्रक्रियाधीन नाश्ते के प्रावधान को मध्याह्न भोजन योजना के साथ मिलाकर स्वतंत्र एजेंसी से बच्चों के बीच वितरित करने का सुझाव दिया। शिक्षा मंत्री ने श्री प्रधान से विशेष रूप से समग्र शिक्षा अभियान के तहत 2018-19 से शिक्षकों के वेतन मद में की जा रही राशि में कटौती का जिक्र किया। प्रतिमाह शिक्षकों के वेतन की राशि को कम करने एवं बड़ी संख्या में शिक्षकों के वेतन की राशि की स्वीकृत नहीं जाने की जानकारी दी। उन्होंने दोनों को मिलाकर करीब 1000 करोड़ से भी अधिक राशि की अधिकारिता घटाने पर केन्द्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। 

शिक्षकों के वेतन सातवें वेतन की राशि शीघ्र देने की मांग की 

शिक्षा मंत्री ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से बिहार के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए सातवें आयोग की सिफारिशों को लागू किये जाने पर केन्द्र द्वारा वचनबद्ध करीब 295 करोड़ रुपये शीघ्र विमुक्त करने का अनुरोध किया। यह राशि 1 जनवरी, 2016 से 31 मार्च 2019 तक के बढ़े हुए वेतन की राशि का 50 फीसदी है, जिसे केन्द्र को देना है। श्री चौधरी ने बताया कि श्री प्रधान ने डेढ़ घंटे की मुलाकात में सभी बातें धैर्य से सुनीं तथा शीघ्र समाधान निकालने का भरोसा दिया। इसी माह बिहार आने की भी इच्छा जतायी। साथ ही बिहार से भी अधिकारियों की टीम के साथ सभी लंबित मामलों को लेकर शिक्षा मंत्रालय आने का न्योता उन्हें दिया। 

डिजिटल डिवाइस की व्यवस्था करने का किया आग्रह 

विजय कुमार चौधरी ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को कोरोना काल में बिहार में हुई ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था से अवगत कराया। साथ ही कहा कि सरकारी विद्यालयों के बच्चों के पास डिजिटल डिवाइस का अभाव है। डिजिटल डिवाइड को खत्म या कम नहीं किया जाएगा तो लर्निंग डिवाइड और बढ़ेगा। इसलिए केन्द्र सरकार बच्चों को डिजिटल डिवाइस मसलन टैबलेट या स्मार्ट फोन देने की दिशा में शीघ्र निर्णय ले। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें