ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारदरभंगा की बेटी ज्योति को शिक्षा विभाग ने किया सलाम

दरभंगा की बेटी ज्योति को शिक्षा विभाग ने किया सलाम

दरभंगा जिले के सिरहुल्ली गांव की बेटी ज्योति के घर शनिवार को डीईओ डॉ. महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम पहुंची। उन्होंने ज्योति कुमारी को सम्मानित किया। डीईओ ने ज्योति कुमारी को नई...

दरभंगा की बेटी ज्योति को शिक्षा विभाग ने किया सलाम
दरभंगा। हिन्दुस्तान टीमSat, 23 May 2020 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा जिले के सिरहुल्ली गांव की बेटी ज्योति के घर शनिवार को डीईओ डॉ. महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम पहुंची। उन्होंने ज्योति कुमारी को सम्मानित किया। डीईओ ने ज्योति कुमारी को नई साइकिल, पोशाक और किताब की भेंट की। साथ ही एडमिशन रजिस्ट्रर लेकर पहुंचे डीईओ ने पिंडारुच हाई स्कूल में नौवीं कक्षा में नामांकन भी कराया। उधर, यूनिसेफ के पदाधिकारी भी सिरहुल्ली गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार ज्योति को मदद पहुंचाई जाएगी। वहीं नगर विधायक संजय सरावगी ने ज्योति को मिठाई, कपड़े व 1100 रुपये देकर सम्मानित किया। बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में एक्सीडेंट में घायल ऑटो चालक के पिता की देखभाल करने पहुंची 15 साल की ज्योति। इस बीच लॉकडाउन हो गया और आर्थिक तंगी के बीच ज्योति उन्हें साइकिल पर बैठाकर बिहार के दरभंगा अपने घर पहुंच गई। इसकी हर जगह चर्चा व प्रशंसा की जा रही है। इसी क्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ज्योति के हौसले को सराहा है और उसकी संघर्षपूर्ण कहानी को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें