ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारEarthquake in Bihar: मुंगेर, किशनगंज व सुपौल में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake in Bihar: मुंगेर, किशनगंज व सुपौल में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

बिहार के मुंगेर, किशनगंज और सुपौल जिलों में बुधवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर ये भूकंप के झटके लगे, जिसके बाद स्थानीय लोगों के बीच...

Earthquake in Bihar: मुंगेर, किशनगंज व सुपौल में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
पटना, हिन्दुस्तान टीमWed, 28 Apr 2021 10:26 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुंगेर, किशनगंज और सुपौल जिलों में बुधवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर ये भूकंप के झटके लगे, जिसके बाद स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया। लोग अपने अपने घरों के बाहर निकल आए। हालांकि कुछ सेकेंड बाद ही स्थिति सामान्य हो गई। 

किशनगंज से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय सहित जिले के कई प्रखंडों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि टेढ़ागाछ, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, दिघलबैंक से भी भूकम्प की झटके की खबर आई है। वहीं सुपौल के त्रिवेणीगंज प्रखंड सहित जिले के कई प्रखंडों में भी यह झटके महसूस किए गए हैं। 

7 बजकर 51 मिनट पर आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 बताई जा रही है और भूकंप का केंद्र असम का सोनितपुर बताया जा रहा है। भूकंप का प्रभाव असम समेत उत्तर बंगाल में महसूस किया गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें