Hindi Newsबिहार न्यूज़Dy CM of Nitish government Vijay sinha hard instruction to department for all road maintenance in Bihar

चकाचक होंगी बिहार की सड़कें, नीतीश सरकार सख्त; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का विभाग को कड़ा निर्देश

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक स्तर के अभियंतओं के स्थलीय निरीक्षण की जानकारी राज्य के आमजन मानस को 15 अगस्त को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि राज्य की सड़कों की मरम्मती पर सरकार गंभीर है।

चकाचक होंगी बिहार की सड़कें, नीतीश सरकार सख्त; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का विभाग को कड़ा निर्देश
Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाMon, 5 Aug 2024 01:59 AM
हमें फॉलो करें

नीतीश सरकार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सड़क मरम्मत के लिए नीति बनी हुई है। इसके तहत स्थलीय निरीक्षण कनीय अभियंता को सप्ताह में कम से एक बार, सहायक अभियंता को 15 दिनों में एक बार, कार्यपालक अभियंता को महीने में एक बार एवं अधीक्षण अभियंता को क्षेत्राधीन पथांश के एक तिहाई भाग का अनिर्वाय रूप से निरीक्षण करना है। इसका मकसद यह है कि सड़कों की मरम्मत ससमय होता रहे। ऐसा नहीं हुआ तो दोषी अधिकारी नपेंगे। बेहतर कार्य करने वाले इंजीनियर सम्मानित होंगे।रविवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री को विभाग की ओर से सड़क मरम्मत से संबंधित प्रस्तुतिकरण दी गई।

समीक्षा बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ राज्य उच्च पथ एवं वृहत जिला पथ के अनुरक्षण को प्राथमिकता देने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि विभाग के अन्तर्गत निर्मित पथों के बेहतर रखरखाव के लिए एक व्यवस्था पूर्व से स्थापित है। निर्धारित निरीक्षण सभी पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है अथवा नहीं, इसकी नियमित समीक्षा की जाए। प्रत्येक माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच कनीय अभियंता, पांच सहायक अभियंता एवं पांच कार्यपालक अभियंता को डिजिटल माध्यम से पुरष्कृत किया जाएगा। साथ ही कार्य के प्रति उदासीन अभियंताओं की पहचान कर नियमानुसार अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक स्तर के अभियंतओं के स्थलीय निरीक्षण की जानकारी राज्य के आमजन मानस को 15 अगस्त को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। वर्तमान समय में वर्षा के कारण पथों के क्षतिग्रस्त होने या आवागमन बाधित होने की संभावना ज्यादा रहती है। सड़कों को 11 अंचल एवं 48 प्रमंडलों में बांटा गया है। समीक्षा में पदाधिकारियों द्वारा उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि वर्तमान में अनुरक्षण की यह व्यवस्था 44 प्रमंडलों में लागू है। शेष 4 प्रमंडलों में भी अनुरक्षण की इस व्यवस्था को लागू करने के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई का निदेश उन्होंने दिया।

समय से सड़क का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता

पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इससे पहले शुक्रवार को बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के सभागार में सड़क निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा कि राज्य में ससमय व गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण सरकार की प्राथमिकता है। इस बैठक में संवेदकों को आमंत्रित करने का मूल उद्देश्य उन्हें प्राथमिकता से अवगत कराना और समस्याओं का निराकरण करना है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें