ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार1 अक्टूबर से पटना में नहीं चलेंगे डीजल ऑटो, 31 जनवरी से ही लगनी थी रोक, कोरोना लॉकडाउन के कारण अवधि बढ़ा दी गई

1 अक्टूबर से पटना में नहीं चलेंगे डीजल ऑटो, 31 जनवरी से ही लगनी थी रोक, कोरोना लॉकडाउन के कारण अवधि बढ़ा दी गई

पटना जिले के चार नगर निकायों पटना नगर निगम, दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र में अब 30 सितंबर, 2021 की मध्य रात्रि तक ही डीजल से चलने वाले ऑटो का परिचालन हो सकेगा। एक अक्टूबर से इनके...

1 अक्टूबर से पटना में नहीं चलेंगे डीजल ऑटो, 31 जनवरी से ही लगनी थी रोक, कोरोना लॉकडाउन के कारण अवधि बढ़ा दी गई
पटना, हिन्दुस्तान टीमTue, 12 Jan 2021 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना जिले के चार नगर निकायों पटना नगर निगम, दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र में अब 30 सितंबर, 2021 की मध्य रात्रि तक ही डीजल से चलने वाले ऑटो का परिचालन हो सकेगा। एक अक्टूबर से इनके परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

मालूम हो कि सात नवंबर, 2019 की कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया था कि पटना नगर निगम में 31 जनवरी तथा उक्त तीनों नगर परिषद में 31 मार्च, 2021 की मध्य रात्रि तक ही डीजल ऑटो चलेंगे। इस बीच सभी डीजल और पुराने पेट्रोल ऑटो को सीएनजी में बदलना था। पर, कोरना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन और फिर चुनाव के कारण सभी ऑटो का सीएनजी में बदलने का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इसलिए इनके परिचालन पर लगने वाले प्रतिबंध की अवधि बढ़ायी गई है। कैबिनेट के प्रधान सचिव संजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पटना और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण को रोकने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें