ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारडेंगू का कहरः भभुआ में स्पेशल वार्ड तैयार, जांच कीट नदारद; मरीज मिलने के बाद खरीद का आदेश

डेंगू का कहरः भभुआ में स्पेशल वार्ड तैयार, जांच कीट नदारद; मरीज मिलने के बाद खरीद का आदेश

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कैमूर में दस दिनों पहले डेंगू के दो मरीज चिन्हित किए गए थे। सदर अस्पताल में एक मरीज का इलाज चल रहा है। लेकिन जांच किट सदर अस्पताल में नहीं है

डेंगू का कहरः  भभुआ में स्पेशल वार्ड तैयार, जांच कीट नदारद; मरीज मिलने के बाद खरीद का आदेश
Sudhir Kumarहिंदुस्तान,भभुआFri, 07 Oct 2022 08:30 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमा डेंगू को लेकर अलर्ट मोड में है। सिविल सर्जन डॉ. मीना कुमारी के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने निर्देश पत्र जारी किया है, जिसमें सभी अस्पतालों के प्रभारी व उपाधीक्षक को रोगी कल्याण समिति के कोष से डेंगू जांच किट खरीदने तथा स्पेशल वार्ड बनाने की बात कही गई है। सदर अस्पताल में 30 बेड का स्पेशल वार्ड बनाया गया है, लेकिन डेंगू जांच किट नहीं है, जिससे संदिग्ध मरीजों को बाहर में जांच करानी पड़ रही है। इस बाबत पूछे जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह कहते हैं कि 100 डेंगू जांच किट मंगाया गया है।

सदर अस्पताल में संदिग्ध मरीज का इलाज चल रहा

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कैमूर में दस दिनों पहले डेंगू के दो मरीज चिन्हित किए गए थे। इनमें रामगढ़ थाना क्षेत्र के कलानी गांव के 18 वर्षीय आर्यन सिंह तथा बेलांव थाना क्षेत्र के खजुरा निवासी 30 वर्षीय सुजीत कुमार सिंह शामिल हैं। आर्यन की जांच एम्स पटना तथा सुजीत की डेंगू जांच पीएमसीएच में कराई गई थी, जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जानकार सूत्र बताते हैं कि सदर अस्पताल में शुक्रवार को डेंगू बुखार की एक संदिग्ध मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पीड़िता 22 वर्षीया अंजली कुमारी सदर थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव की रहनेवाली है। 

बिहार में डेंगू का डंकः टूटा रिकार्ड, पटना में आंकड़ा 2 हजार पार; जिलों में रोज सौ से डेढ़ सौ केस

जांच में जिन युवकों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी। उनके गांवों में डेंगू को लेकर निरोधात्क कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। फॉगिंग कराई गई। ग्रामीणों को साफ-सफाई पर ध्यान देने, कूलर, गमला, टायर व गड्ढों में पानी जमा नहीं होने देने तथा जहां पानी जमा है, वहां किरासन तेल का छिड़काव करने, मच्छरदानी लगाकर सोने, मच्छरनाशक अगरबत्ती, क्वायल, लिक्विड का उपयोग करने आदि की सलाह दी गई, जिसे ग्रामीणों द्वारा अपनाया गया।

वर्ष 2021 में मिले थे छह डेंगू मरीज

जिले में पिछले वर्ष 2021 में डेंगू के छह मरीज मिले थे। इनमें रामगढ़ में दो तथा चैनपुर, रामपुर, भगवानपुर, अधौरा के एक-एक मरीज शामिल थे। जिले के जिन छह लोगों को डेंगू पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी, उनका सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलिजा टेस्ट के लिए पटना लैब में भेजा गया था। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब जिस इलाके में डेंगू मरीज मिले थे, वहां मालाथियोन व डीजल का मिश्रण कर फॉगिंग कराई गई थी। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में फॉगिंग कराकर वहां के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई थी।

एसीएमओ ने कहा

एसीएमओ डॉ. जितेन्द्र नाथ सिंह डेंगू की आशंका को देखते हुए जिले के अस्पतालों को अलर्ट रखते हुए मरीजों की जांच, भर्ती कर इलाज व दवा की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया है।


7.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें