दिल्ली-पटना वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस में भी लगी वेटिंग, दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेनें कुछ ही घंटे में फुल
रेलवे ने दिवाली और छठ से पहले दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई है। हालांकि, इनमें भी सीटें फुल हो गई हैं और लंबी वेटिंग लिस्ट लगना शुरू हो गई है।
Delhi Patna Special Trains: दिवाली और छठ महापर्व पर दिल्ली से बिहार आने वाले लोगों की भारी भीड़ है। इसे देखते हुए रेलवे ने हाल ही में नई दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया। आलम ये है कि इन ट्रेनों में भी टिकट बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर लंबी वेटिंग लिस्ट लग गई है। 11 नवंबर को दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार में 100 की वेटिंग लगी है, जबकि एग्जीक्युटिव क्लास के टिकट भी फुल हो गए हैं। इसी तरह राजधानी स्पेशल ट्रेन में भी दिल्ली से पटना के बीच 10, 13, 15 और 17 नवंबर को थर्ड, सेकंड और फर्स्ट एसी सभी श्रेणियों में वेटिंग लगी हुई है।
रेलवे ने दिवाली और छठ से पहले दिल्ली से बिहार आने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हाल ही में वंदे भारत और राजधानी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया। जैसे ही इसकी टिकट बुकिंग शुरू हुई, इन ट्रेनों में धड़ाधड़ सीटें फुल होने लगीं। रेलवे के शेड्यूल के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से पटना के बीच 11, 14 और 16 नवंबर को चलाई जाएगी। नई दिल्ली से यह सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर, आरा होते हुए शाम को 7 बजे पटना पहुंचेगी। दिल्ली से पटना के बीच का सफर यह महज साढ़े 11 घंटे में पूरा करेगी।
दिवाली से एक दिन पहले 11 नवंबर को दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सीटें फुल हैं। एसी चेयर कार में 100 की वेटिंग लिस्ट है, जबकि एग्जीक्युटिव क्लास में भी 30 वेटिंग लग गई है। हालांकि, इस ट्रेन में 14 और 16 नवंबर को सीटें खाली हैं। अगर आप छठ महापर्व पर दिल्ली से बिहार आना चाहते हैं तो इसमें टिकट बुक करा सकते हैं।
रेलवे द्वारा चलाई गई नई स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 10, 13, 15 और 17 नवंबर को शाम 7 बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली से खुलेगी। यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर, आरा होते हुए सुबह सुबह 7.30 बजे पटना पहुंचाएगी। यह गाड़ी सवा 12 घंटे में दिल्ली से पटना का सफर पूरा करेगी। हालांकि, इस ट्रेन में भी टिकट बुकिंग शुरू होते ही लंबी वेटिंग लग गई है। 10, 13, 15 और 17 नवंबर, चारों दिन किसी भी श्रेणी में टिकट खाली नहीं हैं। कुछ ही घंटों के भीतर थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी की सीटें बुक हो गईं। अब तत्काल कोटे से ही यात्रियों को टिकट मिल पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।