ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में कोरोना संक्रमितों की मृत्युदर 0.51 फीसदी पर स्थिर, अब तक 822 की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमितों की मृत्युदर 0.51 फीसदी पर स्थिर, अब तक 822 की मौत

बिहार में कोरोना महामारी के संकट के बीच जहां संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 90 फीसदी हो गयी है, वहीं, संक्रमितों की मॄत्युदर पिछले एक माह से 0.51 फीसदी पर स्थिर बनी हुई है। 12 सितंबर तक राज्य...

बिहार में कोरोना संक्रमितों की मृत्युदर 0.51 फीसदी पर स्थिर, अब तक 822 की मौत
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो Mon, 14 Sep 2020 12:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में कोरोना महामारी के संकट के बीच जहां संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 90 फीसदी हो गयी है, वहीं, संक्रमितों की मॄत्युदर पिछले एक माह से 0.51 फीसदी पर स्थिर बनी हुई है। 12 सितंबर तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की मृत्युदर 0.51 फीसदी रही। इसके निकट भविष्य में और भी घटने की संभावना है। 

पिछले माह 13 अगस्त को भी राज्य में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर बिहार में 0.51 फीसदी थी। हालांकि, इसके एक महीना पहले 13 जुलाई को राज्य में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 0.76 फीसदी थी। कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर में अगस्त में 0. 25 फीसदी की कमी आयी। 

13 जुलाई और 13 अगस्त के बीच 350 संक्रमितों की मौत हुई 
राज्य में 13 जुलाई से 13 अगस्त के बीच यानी एक महीने में 350 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। 13 जुलाई तक राज्य में 17,421 कोरोना संक्रमित की पहचान की गई थी जबकि 134 की मौत हुई थी। वहीं, 13 अगस्त तक राज्य में 94,459 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी और मृतकों की संख्या बढ़कर 484 हो गयी थी। 

पिछले एक माह में 324 संक्रमितों की मौत हुई
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार राज्य में पिछले एक माह में 324 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई है। 13 अगस्त तक राज्य में 484 संक्रमितों की मौत हुई थी, जबकि 12 सितंबर तक यह संख्या बढ़कर 808 हो चुकी है। 

अब तक 822 कोरोना संक्रमितों की मौत
इससे पहले रविवार को 14 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु इलाज के दौरान हो गयी। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 822 हो गयी। राज्य में कोरोन के वर्तमान में 14,513 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।  राज्य में रविवार को 1523 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,58,389 हो गई। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें